Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorएरीक मिस्टर फ्रेशर व तनु चुनी गई मिस फ्रेशर

एरीक मिस्टर फ्रेशर व तनु चुनी गई मिस फ्रेशर

- Advertisement -
  • कमिश्नर सहारनपुर व एसडीएम जानसठ ने प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: भगवंत ग्रु प आफ इंस्टीटयूशंस में आईएएस एवी राजामौली कमिश्नर सहारनपुर मंडल, अमृता पाल कौर एसडीएम जानसठ ने अभिनंदन फे्रशर-डे 2020-21 पर छात्रों को पुरस्कृत किया। नर्सिंग कॉलेज से एरीक मिस्टर फ्रेशर व बीएससी नर्सिंग की तनु मिस फे्रशर चुनी गईं।

बीआईटी संस्थान में दो दिवसीय अभिनंदन फ्रेशर डे 2020-21 के दूसरे दिन नर्सिंग एवं एजुकेशन के छात्रों ने फेशर में मचाया धमाल एरीक मिस्टर फेशर बने और तनु के सर मिस फे्रशर का ताज सजा। भगवंत ग्रुप आफ इंस्टीटयूशंस में दो दिवसीय अभिनंदन फे्रशर डे 2020-21 के दूसरे दिन भगवंत कॉलेज आफ नर्सिंग और भगवंत कॉलेज आफ एजुकेशन के नाम रहा।

कॉलेज आफ नर्सिंग एवं कॉलेज आफ एजुकेशन के छात्रों के लिए संयुक्त रूप से अभिनंदन फे्रशर डे 2020-21 कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि एवी राजा मौली कमिशनर सहारनपुर मंडल और मुख्य अतिथि व अमृत पाल कौर जानसठ की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों का मनोबल और उत्साह बढ़ गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ एवी राजा मौली कमिशनर सहारनपुर मंडल, अमृता पाल कौर एसडीएम जानसठ, संस्था के चेयरमैन डा. अनिल सिंह, संस्था के निदेशक डा. विराज त्यागी, संस्था के उपनिदेशक डा. अजय गुप्ता, संस्था के सहनिदेशक डा. राघव मेहरा, डा. पुश्नील वर्मा, प्राचार्य शांति इडा सोफिया, आदित्य शर्मा, दुष्यंत कुमार तथा डा. कावेन्द्र यादव ने मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलित कर किया। संस्था के चेयरमैन डा. अनिल सिंह ने एवी राजामौली को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन जिज्ञासू, सिद्धी, परवेज ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक निकुल चौधरी अजय सिंह, डा. विकास कुमार, डा. दिनेश पाहरिया, शैफाली भारद्वाज, वंदना चौधरी, गौरव राजपूत, सुधीर लांबा, अभिलाशा सिंह, प्रियंका रावत, दीप शिखा, आरती नेगी, रफा परवीन, अतीक्षा शर्मा, काजल सैनी, अर्पणा सिंघल, रीना, अभिषेक कुमार, सुजाता सिंह, मयंक शर्मा, राजदीप चौहान, प्रशांत कुमार अदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments