आप अक्षय कुमार की तरह दिखते हैं लेकिन उनकी तरह मिमिक्री करना दोनों बातें एक साथ होना बेहद आश्र्यचकित करती हैं। कैसे संभव हुआ?
-इसे गॉड गिफ्ट कह सकते हैं। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए हमें अपने सीनियर्स कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर व कूक्कू भाई जैसे कॉमेडी के महारथियों से सीखा। मिमिक्री का सारा खेल ओबसवेशन पर आधारित होता है।
दरअसल में जब मैं स्कूल में पढ़ता था तो मैं अपने अध्यापकों व दोस्तों की नकल उतारता था, जिसकी सभी प्रशंसा करते थे। और जब मैं कॉलेज में आया तो मेरे दोस्त कहते थे कि तेरा लुक अक्षय कुमार जैसा लगता है तो अक्षय सर की मिमिक्री करने लगा तब से मैं अक्षय सर की मिमिक्री करने लगा।
इसके बाद 2009 में सोनी टीवी के कार्यक्रम ‘इंटरटेंटमेंट के लिए कुछ भी करेगा’ में परफॉर्म किया, जिसमें मुझे बहुत एप्रीसिएशन मिला। उसके बाद मैंने कई बार कार्यक्रमों में काम करने का मौका मिला और जिंदगी पटरी पर आ गई।
बॉलीवुड में सबसे पहले आपको किस ने नोटिस किया ?
इंटरटेंटमेंट के लिए कुछ भी करेगा में फराह खान मैम और अनु मलिक सर ने मेरे काम को बहुत पसंद किया और उन्होंने कहा कि अभी तुम्हारी उम्र बीस साल की है और तुम आगे बहुत अच्छा कर सकते हो। इसके बाद कॉमेडी सर्कस, इंडिया गोट टेलेंट व फिर कपिल शर्मा शो जब किया तो बड़ा फेम मिल गया।
मुझे फराह मैम ने कहा था मैं तुम्हें अक्षय कुमार से जरुर मिलवाऊंगी और हाउसफुल मूवी के दौरान उन्होंने मुझे अक्षय कुमार से मिलवाया, जो मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन था। इसके अलावा 2012 में अक्षय कुमार की ओह माय गॉड फिल्म आई थी और फिल्म के प्रमोशन के दौरान वह कॉमेडी सर्कस में आए थे, जिसमें मैंने उनके साथ मंच साझा किया था। उसमें अक्षय कुमार ने कहा था ‘मैं असली अक्षय कुमार हूं तो मैंने कहा था कि मैं क्या मेड इन चाइना हूं’ जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया।
आपने अपनी शिक्षा कहां से प्राप्त की व क्या आपने मिमिक्री का कोई कोर्स भी किया है?
-मैं राजस्थान के पाली शहर का रहने वाला हूं और मेरी ग्रेजुएशन तक सारी शिक्षा यहीं से हुई है। इसके बाद 2010 में मुंबई इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स करने आया था और इस ही क्षेत्र में मैं अपना भविष्य बनाना चाहता था हालांकि मैं इससे पहले टीवी पर आ चुका था और मुझे यह लगता था यह तो बस मेरा शौक है लेकिन इससे जिंदगी में गुजर बसर करने के लिए नौकरी करके पैसा तो कमाना पड़ेगा लेकिन भगवान की कृपा से मिमिक्री में ही मेरा भविष्य बन गया। मैंने मिमिक्री का कोई कोर्स नहीं किया।
बाकी मिमिक्री आर्टिस्ट व कॉमेडियन लगभग सभी कलाकारों के मिमिक्री करते हैं लेकिन आप सिर्फ अक्षय कुमार की करते हैं। ऐसा क्यों?
-दरअसल आज मेरी स्थिति ऐसी है कि मैं अक्षय सर के अलावा किसी अन्य कलाकार की मिमिक्री करुगां तो वह मुझ पर सूट नही करेगी, क्योंकि अक्षय की शक्ल और आवाज किसी और की तो दर्शकों को जंचेगा का नहीं, लेकिन जब मैं साथ लाइव शो व स्पोर्ट्स इवेंट होते में एंकरिंग करता हूं तो अपनी ही आवाज का प्रयोग करता हूं।
देश की जनता आपको बहुत प्यार व आशीर्वाद दे रही है। उनके लिए कोई संदेश?
-किसी भी कलाकार की असली ताकत उसके दर्शक होते हैं और मैं बेहद आश्चर्यचकित हूं कि लोगों ने इतना प्यार दिया है कि मैं शब्दों से बयां नही कर सकता। मुझे आशीर्वाद व प्यार देने के लिए सभी शुक्रिया। यह मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है कि देश की जनता मेरे काम को सरहाया जिसके लिए मैं उपकृत हूं। मैं अपने को हर रोज बेहतर करने का प्रयास करता रहता हूं। मेरा हमेशा प्रयास रहता है कि मैं लोगों के चेहरे मुस्कान लाता रहूं। सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
-योगेश कुमार सोनी
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1