नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं की डेटशीट में बदलाव किया है। यह संशोधन 1 अप्रैल से होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) 2025 सत्र 2 के साथ टकराव से बचने के लिए किया गया है। छात्र हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in. पर जाकर संशोधित डेटशीट देख सकते हैं।
बोर्ड ने क्या लिखा नोटिस में?
12वीं की परीक्षा के साथ बोर्ड ने डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष (री-अपीयर) परीक्षा तिथि में भी बदलाव किया है। बोर्ड ने नोटिस में लिखा है, “यह सूचित किया जाता है कि नगर निगम चुनाव और जेईई मेन परीक्षा के मद्देनजर, माध्यमिक और डीएलएड प्रथम वर्ष (पुनः प्रकट) परीक्षा 2025 की तिथियों को संशोधित किया गया है, जो पहले डेट शीट में घोषित की गई थी।”
आगे बोर्ड ने कहा कि माध्यमिक (शैक्षणिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा 2025 और डीएलएड द्वितीय वर्ष (री-अपीयर) परीक्षा फरवरी/मार्च -2025 की डेटशीट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इन तारिखों में नहीं होगी परीक्षा
नई डेटशीट के अनुसार, 1 मार्च, 1 अप्रैल और 2 अप्रैल को कोई परीक्षा नहीं होगी और इन तिथियों के लिए निर्धारित पेपर क्रमशः 26 मार्च, 27 मार्च और 28 मार्च को स्थानांतरित कर दिए गए हैं। बोर्ड ने पहले ही हरियाणा बोर्ड कक्षा 12 डेट शीट 2025 को एक बार संशोधित किया है।
आईटी और कंप्यूटर विज्ञान के पेपर अब इस दिन
बता दें कि, इससे पहले कंप्यूटर विज्ञान और आईटी और आईटीईएस के पेपर 27 मार्च को आयोजित होने थे, जिन्हें 13 मार्च के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है। कृषि और दर्शनशास्त्र के पेपर अब 28 मार्च के बजाय 5 मार्च को आयोजित किए जाएंगे। बोर्ड संस्कृत, उर्दू, जैव प्रौद्योगिकी के पेपर 26 मार्च के बजाय 19 मार्च को आयोजित करेगा।