01– अरविन्द केजरीवाल को अन्ना हजारे की बड़ी नसीहत। बोले, ‘आप भी सत्ता के नशे में डूब ही गए’।
देश के अग्रणी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर नसीहत दी है। पत्र में अन्ना हज़ारे ने अरविन्द केजरीवाल को उलाहना देते हुए कहा, ‘आप भी सत्ता के नशे में डूब गए। एक बड़े आंदोलन से जन्मी एक पार्टी के लिए यह शोभा नहीं देता।’
02– जम्मू कश्मीर से कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका। पूर्व डिप्टी सीएम तारा चंद समेत 64 नेताओं ने दिया इस्तीफा।
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी को मंगलवार को एक बार फिर बड़ा झटका मिला है। आज मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी समेत 64 नेताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़ने की घोषणा की है।
03– टूट के डर से विधायकों का साथ नहीं छोड़ रहे सीएम सोरेन। अब स्पेशल फ्लाइट से ले जाएंगे रायपुर।
झारखंड में सियासी संकट बरकरार है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपने विधायकों की टूट का डर इस कदर सताया है कि वे उनका साथ नहीं छोड़ रहे हैं। अब सभी विधायकों को रायपुर में शिफ्ट करने की तैयारी है।
04– अंकिता हत्याकांड मामले में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान। डीजीपी और मुख्य सचिव किया तलब।
झारखंड के दुमका में अंकिता राज हत्याकांड मामले को हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले से जुड़ी फाइलों के साथ डीजीपी और मुख्य सचिव को भी तलब किया है। साथ ही अदालत ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश जारी किया है।
05– मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच पूरी। डिप्टी सीएम बोले, सीबीआई कुछ नहीं मिला।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के वसुंधरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लॉकर की सीबीआई की टीम ने जांच की। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से बैंक के अंदर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए गए। मीडिया से बात करते हुए सिसोदिया ने बताया कि सीबीआई की जांच में कुछ नहीं मिला है।
06– आज शेयर बाजार में रही तेज़ी, सेंसेक्स 1100 अंक उछला। निफ्टी पहुंच गई 17600 के पार।
शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स में 1100 अंकों की बढ़त दिखी तो वहीं, निफ्टी 300 अंकों से अधिक मजबूत होकर 17,632 अंकों पर ट्रेड कर रहा है।
07– देशभर में विराजे विघ्न विनाशक गणपति राजा। बीती रात हुआ अनावरण, कल से रहेगी गणेशोत्सव की धूम।
बुधवार से देश में गणेशोत्सव शुरू हो रहा है। बीते दो सालों में कोरोना महामारी के चलते उत्सव नहीं मनाया गया। लेकिन, इस बार यह बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है। गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना और उत्सव की धूम बुधवार से शुरू हो जाएगी। लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के आह्वान पर आजादी के आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए इसे विस्तार दिया गया था।
08– दबोचा गया गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी। अजरबैजान से पकड़ा गया सचिन विश्नोई।
गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई को पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, उसे अजरबैजान से पकड़ा गया है।
09– कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले। 15 प्रस्ताव पास, 21 सौ नलकूप लगाएगी सरकार।
मंगलवार को यूपी कैबिनेट की बैठक में 16 प्रस्ताव आये थे, जिसमें 15 पास हुए और एक स्थगित किया गया है। 62 जिलों में 2100 नलकूप लगाएं जाएंगे। दो लाख सरसो तोरिया के किट का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। पीएम किसान सम्मान निधि में पंजीकृत किसानों को इस किट का वितरण होगा।
10– बागपत में भूमि कब्जाने पहुंची टीम का विरोध। किसानों का विरोध जारी, समझाने में जुटे अफसर।
इकनॉमिक कोरिडोर के लिए बागपत में अधिग्रहीत की गई भूमि पर कब्जा लेने पहुंची टीम का किसानों ने विरोध कर दिया। गांगनौली और टीकरी में प्रशासनिक टीम भूमि पर कब्जा लेने पहुंची थी। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने विरोध कर रहे किसानो को लाठियां फटकारकर दौड़ाया। पुलिस कार्रवाई से नाराज किसानों ने विरोध जताया। किसानो का हंगामा जारी है। अधिकारी उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
11– शामली में दागदार हुई खाकी, थाने में भिड़े इंस्पेक्टर और दरोगा। खूब हुई हाथापाई, एसपी ने जांच बैठाई।
शामली जिले में पुलिस ने फिर से महकमे को शर्मसार किया है। आदर्श मंडी थाने के इंस्पेक्टर और एक दरोगा के बीच जमकर गाली गलौज और हाथापाई हुई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की जानकारी लगने पर एसपी अभिषेक झा ने सीओ कैराना को मामले की जांच सौंपी है।
12– त्यागी समाज का एलान, अब तेज होगा आंदोलन। छठे दिन भी धरना जारी, बागपत में भूख हड़ताल।
मेरठ जिले में कमिश्नरी के सामने चल रहा त्यागी समाज का धरना-प्रदर्शन आज भी जारी रहा। त्यागी समाज ने न्याय नहीं मिलने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। बागपत के आशीष वशिष्ठ ने धरने की मांगों के समर्थन में भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
13– मेरठ में निजामुद्दीन की हत्या का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार। पैर में लगी गोली, तमंचा और कारतूस बरामद।
मेरठ में निजामुद्दीन हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी सलमान को मंगलवार तड़के लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा और पांच कारतूस भी बरामद किए हैं।
14– मेरठ के मुंडाली में किसान के घर बदमाशों ने बोला धावा। परिवार को बंधक बनाकर डाली लाखों की डकैती।
मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में सोमवार की रात बदमाशों ने किसान के परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने किसान परिवार की महिलाओं को एक कमरे में बंधक बना लिया। इसके बाद घर में रखी नगदी व जेवर लेकर बदमाश फरार हो गए।
15– शामली में व्यापारियों का धरना जारी। डीजीपी को दी गई घटना की जानकारी।
शामली जिले के कैराना में प्राचीन बनखंडी महादेव मंदिर में हुई चोरी की घटना से श्रद्धालुओं व व्यापारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अधिकारियों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त करने का आह्वान किया, लेकिन बात नहीं बनी। व्यापारी नेता विपुल जैन ने एक पुलिस अधिकारी पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है।
16– मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा भाजपा पार्षद के घर से बरामद। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कसा तंज।
मथुरा रेलवे स्टेशन से 24 अगस्त को चोरी हुए 7 महीने के बच्चे को मथुरा एसओजी और जीआरपी पुलिस ने फिरोजाबाद में भाजपा की महिला पार्षद विनीता अग्रवाल के घर से बरामद कर लिया है। पुलिस महिला पार्षद और उसके पति को पूछताछ के लिए मथुरा ले गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है।
17– पशुओं में तेजी से फैल रहा है खतरनाक लंपी रोग। बागपत में 63 गांवों के 263 पशु बीमार, चार की मौत।
बागपत जिले में लंपी रोग 63 गांवों में फैल गया है जिसमें 263 पशु लंपी से बीमार हैं। उधर, शाहपुर बड़ौली व तमेलागढ़ी गांव में चार पशुओं की मौत हो गई है। साथ ही चौगामा क्षेत्र के दाहा, दोघट, तमेलागढ़ी, गैडबरा समेत कई गांवों में लंपी रोग फैल रहा है। बामनौली गांव में भी 10 गोवंशों में लंपी रोग के लक्षण मिले हैं।
18– दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा। सिसोदिया ने भाजपा को बताया ‘बच्चा चोर’ पार्टी।
आम आदमी पार्टी और भाजपा विधायकों की नारेबाजी के बीच आज मंगलवार को दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी को बच्चा चोर पार्टी कहा।
19– मेरठ में ड्रग विभाग टीम ने की बड़ी कार्रवाई। भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद।
मेरठ में ड्रग एवं औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद की हैं। किठौर कस्बे के एक किराना स्टोर से ड्रग विभाग की टीम ने पशुओं को दिए जाने वाली प्रतिबंधित दवा का जखीरा बरामद किया है। बताया जा रहा है टीम ने बिना रैपर की दवाएं भी बरामद की हैं।
20– रूद्रपुर में सिलिंडर से फैली जहरीली गैस, बेहोश हो रहे हैं लोग। हालत देख दहशत में आए क्षेत्रवासी।
उत्तराखंड के रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में मंगलवार सुबह जहरीली गैस फैलने से 34 लोगों की तबीयत खराब हो गई। पुलिस का कहना है कि क्लोरीन गैस के रिसाव से यह समस्या हुई है। बेहोशी की हालत में लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल का आईसीयू वार्ड भी फुल हो गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आजाद नगर में किसी कबाड़ी के यहां क्लोरीन से भरा हुआ सिलिंडर पहुंचा था, जिसमें गैस के रिसाव से आसपास के क्षेत्र में गैस फैल गई और लोगों की तबीयत खराब होने लगी।