जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: यूपी में आज चौथे चरण का मतदान जारी है। लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिले में आज वोटिंग हो रही है। 11 बजे तक 22.62 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। पीलीभीत में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है वहीं उन्नाव में धीमी रफ्तार से वोटिंग हो रही है। लखीमपुर में ईवीएम के बटन पर फेवीक्विक डालने का आरोप है जिसको लेकर जमकर हंगामा हुआ, हालांकि बाद में मशीन को बदल दिया गया।
12:19 PM, 23-FEB-2022
ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित
सपा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लखनऊ जिले की लखनऊ पश्चिम 171 के बूथ नंबर 295 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हो रहा है। चुनाव आयोग संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई कर निष्पक्ष एवं सुचारु मतदान सुनिश्चित करे।
12:09 PM, 23-FEB-2022
ईवीएम के बटन पर फेवीक्विक डालने का आरोप, बदली गई मशीन
लखीमपुर खीरी की सदर सीट के कादीपुरसानी गांव में ईवीएम में शरारती तत्वों ने फेवीक्विक डाल दी। सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा का कहना है कि सपा के बटन को चिपकाया गया है। जिसको लेकर हंगामा हुआ और मतदान बाधित रहा। बाद में शिकायत मिलने पर ईवीएम बदलवाकर दोबारा मतदान शुरू कराया गया। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि शिकायत मिली थी। ईवीएम को बदलवाकर मतदान दोबारा शुरू करा दिया गया है। लखीमपुर खीरी में 11 बजे के बाद पोलिंग बूथों पर सन्नाटा पसरने लगा।
12:06 PM, 23-FEB-2022
बांदा के नरैनी में किसी भी बटन दबाने पर बीजेपी पर्ची निकल रही
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि बांदा जिले की नरैनी 234 विधानसभा के बूथ नंबर 271 पर वोट डालने पर बीजेपी की ही पर्ची निकल रही है। चुनाव आयोग मामले का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करें। इसके अलावा बांदा में नरैनी विधानसभा 234 के बूथ संख्या 73 पर बुजुर्ग मतदाताओं को जबरदस्ती बीजेपी के निशान पर बटन दबाने के लिए कहा जा रहा है। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।
11:57 AM, 23-FEB-2022
करहल के जसवंतपुर बूथ पर 11 बजे तक 36.38 फीसदी मतदान
मैनपुरी के करहल के बूथ संख्या -266 प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर पर 11 बजे तक 36.38 फीसदी मतदान हुआ। इस बूथ पर कुल 1113 मतदाता हैं। 20 फरवरी को गांव के कुल 1113 मतदाताओं में से 807 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
11:55 AM, 23-FEB-2022
पीलीभीत जनपद में 27.43 प्रतिशत मतदान
- पीलीभीत-26.2 प्रतिशत
- बरखेड़ा-28 फीसदी मतदान
- पूरनपुर -29 प्रतिशत
- बीसलपुर-26.55 फीसदी
11:51 AM, 23-FEB-2022
सीतापुर में 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
- महोली 21 प्रतिशत
- सीतापुर 19.75 प्रतिशत
- हरगांव 22 प्रतिशत
- लहरपुर 24 प्रतिशत
- बिसवां 21 प्रतिशत
- सेवता 23 प्रतिशत
- महमूदाबाद 20 प्रतिशत
- सिधौली 22 प्रतिशत
- मिश्रिख 20 प्रतिशत
11:48 AM, 23-FEB-2022
यूपी में 11 बजे तक 22.62 प्रतिशत मतदान
- बांदा-23.85 फीसदी मतदान
- फतेहपुर-22.49 प्रतिशत मतदान
- हरदोई-20.27 फीसदी मतदान
- लखीमपुर खीरी-26.29 फीसदी मतदान
- लखनऊ-21.42 प्रतिशत मतदान
- पीलीभीत-27.43 प्रतिशत मतदान
- रायबरेली-21.41 फीसदी वोटिंग
- सीतापुर-21.99 फीसदी मतदान
- उन्नाव -21.27 प्रतिशत वोटिंग
11:45 AM, 23-FEB-2022
लखीमपुर खीरी में 11 बजे तक 26.29 फीसदी वोटिंग
- पलिया 24.32 प्रतिशत
- निघासन 30 फीसदी
- गोला 23.4 प्रतिशत
- श्रीनगर 22.8 फीसदी
- धौरहरा 28.13 प्रतिशत
- लखीमपुर 28 फीसदी
- कस्ता 24.6 प्रतिशत
- मोहमदी 29 फीसदी
11:43 AM, 23-FEB-2022
निर्वाचन अधिकारियों की लापरवाही
सरोजनीनगर विधानसभा के रजनीखंड के कुछ मतदाताओं के करीब 20 किलोमीटर दूर भटगांव में नाम न आने से इन्हें दूर जाना पड़ रहा है। भटगांव में मौजूद बीएलओ ने बताया कि करीब 20-25 ऐसे नाम है जो भटगांव के ना होकर आलमबाग, रजनी खंड सहित कई जगहों के नाम भटगांव की वोटर लिस्ट में शामिल हो गए हैं। ऐसी स्थिति में इन वोटरों को अपने घरों से करीब 20 किलोमीटर दूर वोट डालने के लिए आना होगा।
11:37 AM, 23-FEB-2022
मल्लाहनखेड़ा में बूथ पर गिने चुने वोटर्स ही पहुंचे
लखनऊ में बीकेटी के मल्लाहनखेड़ा में बूथ पर गिने चुने वोटर्स ही पहुंचे हैं। यहां ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था, अधिकारियों ने दावा किया था कि यहां सब मतदान करेंगे, लेकिन बूथ पर अभी भी सन्नाटा है।
11:36 AM, 23-FEB-2022
सपा के पोलिंग एजेंट के अंदर जाने पर हंगामा
लखनऊ में मोहनलालगंज के रामपुर में सपा के पोलिंग एजेंट के अंदर जाने पर हंगामा हो गया। इस दौरान पुलिस से भी नोकझोंक हुई।