जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बामसेफ एवं राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ के 34वें राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए चंदा इकट्ठा करने मेरठ पहुंचे बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहम्मद कामिल ने पश्चिमांचल महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आरडी गादरे से मुलाकात कर मलिन बस्तियों के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना।
बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद कामिल ने डॉ नफीस चौधरी से मुलाकात कर बामसेफ एवं राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ के 37वें अधिवेशन में लोगों से चंदा देने की अपील की। पे बैक टू सोसाइटी में चंदा इकट्ठा कर लोगों से मुलाकात की।
बहुजन मुक्ति पार्टी के मेरठ दक्षिण के संगठन मंत्री अमजद अली अंसारी, मेरठ उपाध्यक्ष डॉक्टर खुर्शीद आलम चौधरी एवं मेरठ दक्षिण विधानसभा के सचिव दीन मोहम्मद सलमानी, मेरठ जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह, प्रचार मंत्री सुखबीर जाटव, महेंद्र पाल सिंह, सलमान कुरैशी, मास्टर अरशद इदरीसी, डॉक्टर रईस अंसारी व अन्य ने सहयोग किया।
डॉ एस ने बहुजन मुक्ति पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर तुरंत मौके पर सदस्यता भी ली और अनेक लोगों को विचारधारा से जोड़ने के लिए सहयोग देने का वादा किया।