Thursday, April 17, 2025
- Advertisement -

बदमाशों ने दो युवकों से लूटे 47 हजार

  • लूट की घटना से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
  • पुलिस ने बदमाशों की तलाश में घंटों की कांबिंग

जनवाणी ब्यूरो |

धामपुर: योगीराज में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बीती रात मुरादाबाद मार्ग स्थित नहर के पुल पर बेखौफ बदमाशों ने बाइक सवार दो युवकों को तमंचे की नोक पर रोक कर 47 हजार रुपये की नकदी सहित दो मोबाइल लूट लिये।

बदमाशों ने पीड़ितों की बाइक भी ले जाने का प्रयास किया, लेकिन जल्दबाजी में बदमाश पीड़ित की बाइक को स्टार्ट नहीं कर पाए और बाइक की चाबी लेकर फरार हो गए।

लूट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों बदमाशों की तलाश में कांबिंग की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी।

स्योहारा के मोहल्ला मिलकियान निवासी इमरान पुत्र सरदार अली अपने साथी फैजान के साथ मंगलवार की देर शाम को लगभग आठ बजे बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के घर नींदडू कुछ रुपए देने के लिए जा चला।

जैसे ही उनकी बाइक धामपुर-मुरादाबाद मार्ग स्थित नहर के पुल पर पहुंचे तो पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने तमंचे की नोक उसकी कनपटी पर सटाकर इमरान को बाइक रोकने का इशारा किया।

बाइक रोकते ही बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने इमरान की जेल में रखी 45 हजार रुपये की नकदी और फैजान की जेब में रखी दो हजार रुपये की नकदी सहित उनसे दो मोबाइल लूट लिए।

इतना ही नहीं बदमाशों ने नकदी और मोबाइल के बाद उनकी बाइक भी लेकर फरार होने का प्रयास किया। पीड़ित इमरान ने बताया कि जल्दीबाजी में बदमाशों से उनकी बाइक स्टार्ट नहीं हो सकी और फिर बदमाश बाइक की चाबी लेकर मौके से फरार हो गए।

पीड़ितों ने किस तरह बदमाशों के जाने के बाद घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस लूट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

घटना के बाद धामपुर कोतवाली और स्योहारा थानों की पुलिस ने घंटों क्षेत्र में बदमाशों की तलाश में कांबिंग की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा शीघ्र ही लूट की घटना का खुलासा किया जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold- Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज के ताजा रेट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Meerut News: डॉ स्वाति सिंह की पुस्तक इल्यूजन एन इनर डिस्कवरी का लोकार्पण

जनवाणी ब्यूरो |मेरठ: अखिल भारतीय उत्कर्ष साहित्य मंच के...

Tech Tips: अब UPI सिर्फ ट्रांजैक्शन का नहीं, कमाई का भी जरिया! घर बैठे कमाएं पैसा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img