Friday, July 18, 2025
- Advertisement -

ज्वालापुर पुलिस ने स्नैचिंग किये हुए 11 मोबाइल फोन के साथ दो अभियुक्त पकड़े

जनवाणी संवाददाता |

हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो चयन स्नैचर गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 11 मोबाइल बरामद किए हैं। 3 अप्रैल को रजत कुमार पुत्र स्वर्गीय राजकुमार निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया गया कि 28 मार्च को आर्य नगर चौक के पास रात्रि के समय वह किसी काम से पैदल जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों द्वारा झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया।

Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2022 तक || JANWANI

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी।
थाना क्षेत्र में मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं की रोकथाम व उक्त अभियोग के तत्काल अनावरण हेतु पुलिस उप-महानिरीक्षक/ एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन पर सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के पर्यवेक्षण में ज्वालापुर कोतवाल को घटना के तत्काल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया।

जिनके द्वारा एसआई प्रवीण रावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर क्षेत्र में मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं की रोकथाम व घटना के अनावरण हेतु तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में मुखबिर तैनात किए गए। मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार मोबाइल बेचने की फिराक में है तथा उनके पास 8 से 10 मोबाइल है और वह लालपुल से सराय की ओर जाने वाले हैं।

इस पर पुलिस टीम तत्काल लालपुल से आगे अंडरपास पर बताये गये समय अनुसार पुलिया की ओर आती दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के लिए रोक लिया गया। तलाशी लेने पर उनके पास से 11 मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनियों के बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से मोबाइल फोन और उक्त मोबाइल में से एक मोबाइल फोन घटना का भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि वह सुनसान सड़क पर घूमते हुए लोगों के झप्पटे मारकर फोन छीन लेते है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम अहसान पुत्र नसीम अहमद निवासी पीठ बाजार सीएमआई अस्पताल के पास ज्वालापुर व स्वयं शोएब पुत्र महमूद निवासी मोहम्मद मनीरगंज कोल्हुवाली गली मस्जिद के पास कोतवाली बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी सीएमआई अस्पताल के निकट ज्वालापुर बताया। पुलिस टीम में एसएसआई नितेश शर्मा, एसआई प्रवीण रावत, सिपाही प्रेम, निर्मल, पंकज शर्मा, महेंद्र, आशीष, हसलवीर व राजेश शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img