- टीपी नगर की पोल खोलती हुई कमाई की लिस्ट ने खड़े किये सवाल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: हैरानी की बात है कि जिस जिले का एसएसपी ईमानदार हो और उनके थानों की फोर्स पैसा कमाने में लगी हो। टीपी नगर थाने को बेनकाब करती हुए एक ऐसी लिस्ट वायरल हुई है जिसमें दिखाया गया है कि थाने को माफिया पैसा देकर चला रहे हैं। एसएसपी ने इस मामले की जांच के आदेश किये हैं।
टीपी नगर थाने की मंडी चौकी शुरु से बदनाम रही है क्योंकि शराब का अवैध कारोबार सबसे ज्यादा इसी चौकी के क्षेत्र में होता है। यहां रहने वाली चंदा पत्नी गणेश, राजवीर, ऋषिपाल, टेकचंद, ममता, जयावती आदि शराब, गांजा और सटटे का कारोबार करते हैं। अकेले इसी चौकी को तीन लाख रुपये देने का जिक्र लिस्ट में किया गया है।
मलियाना चौकी के अंतर्गत शारदा और जमुना मिलिट्री फार्म किशनपुरा में गांजा और शराब के लिये पचास हजार रुपये, होली चौक का विनोद सटटा के लिये तीस हजार रुपये देता है। वेदव्यासपुरी चौकी क्षेत्र में तेल का अवैध कारोबार करने वाले आठ प्वाइंटों के लिये दो लाख रुपये देते हैं। फ्लाईओवर का राहुल गांजा के लिये बीस हजार रुपये और चार होटल वाले तीस हजार रुपये देते हैं।
टीपी नगर चौकी क्षेत्र में मंडी गेट नंबर दो में गांजा और स्मैक बेचने के लिये पचास हजार रुपये, चंद्रलोक में गांजा और हरियाणा शराब सप्लायर 80 हजार रुपये नीलम सट्टा करवाने के लिये 25 हजार रुपये महीना देती है। वायरल हुई लिस्ट में कहा गया है सैक्स रैकेट और शराब के धंधे में जमकर कमाई हो रही है। बीट सिपाही से लेकर थानेदार तक का जिक्र किया गया है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि जांच के बाद सख्त कार्यवाही होगी।