Tuesday, August 12, 2025
- Advertisement -

बीते 24 घंटों में कोरोना के 3 हज़ार 962 नए मिले मामले सामने आए

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,962 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 26 मरीजों की जान गई जो कि कल की तुलना में 16 अधिक है। बता दें कल 10 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि, बीते 24 घंटों में 2,697 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 22,416 हो गई है जो कि कल की तुलना में 1,239 अधिक है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,24,677 लोगों की मौत हुई है।

संक्रमण में वृद्धि के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लिखा पत्र

कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पांच राज्यों को पत्र लिखते हुए बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिए ऐहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन राज्यों को सख्त निगरानी रखने के लिए कहा है। इन पांच राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु शामिल हैं।

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 345 नए मामले

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 345 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण दर बढ़कर 1.88 फीसदी हो गई है। बता दें कि शुक्रवार कुल 18,334 सैंपल की जांच की गई थी।

आईआईटी मुंबई में कोरोना संक्रमण के 30 मामले

आईआईटी मुंबई में पिछले कुछ दिनों में कम से कम 30 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। आईआईटी की एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में संस्थान में 30 लोग कोविड-19 महामारी से संक्रमित मिले हैं। इन सभी में महामारी के हल्के लक्षण हैं और इन लोगों को पृथक कर दिया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भरना ही पड़ेगा डबल लगान

राजेंद्र शर्मा लगान याद है। लगान, जो अंगरेजों के जमाने...

दिल्ली वालों को कौन गायब कर रहा है?

देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला आंकड़ा...

बात ईवीएम से आगे चली गई है

भारत वर्ष को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के...

Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ के टीजर में टाइगर का रौद्र रूप, दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img