- कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली संगोष्ठी में लेंगे भाग
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा विभाग के सभागार में नीर फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने वाली एक दिवसीय संगोष्ठी भारत के जल संसाधन मुद्दे चुनौतियां व समाधान कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति आरके मित्तल एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एनके तनेजा शामिल होंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी चिदानंद संस्थापक परमार्थ निकेतन करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक नीर फाउंडेशन के नवीन प्रधान ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर 2:00 से 5:00 तक होगा
कार्यक्रम में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है। उधर, सरसंघसंचालक मोहन भागवत के कार्यक्रम की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारी भी कृषि विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े बंदोबस्त होंगे।