Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

बिजली: रुलाने का खेल फिर शुरू

  • तापमान बढ़ते ही फिर शुरू हुए बिजली के नखरे
  • उमस ने फिर निकाला दम, बारिश का इंतजार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पिछले कुछ दिनों से मौसम में नर्मी से जहां लोग चैन की सांस ले रहे थे वहीं कुछ हद तक बिजली भी मेहरबान थी। हालांकि बुधवार को सूरज के तेवरों में थोड़ी तल्खी आई और उमस भी बढ़ गई। इसके चलते बिजली के नखरे एक बार फिर से शुरू हो गए। शहर में फिर से बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि कटौती जब बहुत जरूरी है तभी की जा रही है।

गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से दिन व रात के तापमान में खासी कमी आई थी। जिसके चलते बिजली का लोड भी कम हो गया था। इसी कारण लोगों को अच्छी बिजली मिल रही थी लेकिन बुधवार को सुबह से ही मौसम गर्म था और उमस ने भी लोगों को परेशान कर रखा था। लोड बढ़ने का सीधा असर बिजली कटौती पर पड़ा।

06 22

शहर के कई इलाकों में अघोषित बिजली कटौती शुरू हो गई। यदि मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर विश्वास करें तो अभी अगले पांच दिन तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी जिससे गर्मी का असर बढ़ेगा। इसका सीधा असर बिजली कटौती पर पड़ सकता है। उधर, उमस ने बारिश को लेकर लोगों का इंतजार और बढ़ा दिया है।

पावरलूम संचालकों ने दी आंदोलन की धमकी

बिजली कटौती के चलते अब लोगों के कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं। इसको लेकर बुधवार को पावरलूम संचालकों ने बिजली अधिकारियों को चेताया कि यदि बिजली कटौती बंद न हुई तो वो विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे। इन बुनकरों का आरोप है कि बिजली आने व जाने का कोई समय निर्धारित न होने के कारण उन्हें मशीनें चलाने में काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि शहर में इस्लामाबाद, किदवई नगर व ढवाई नगर सहित कई इलाकों में पावरलूम का कारोबार है।

भीषण गर्मी को फिर रहे तैयार

मोदीपुरम: एक बार फिर से गर्म हवाओं का दौर शुरू होगा और दिन में तापमान में भी बढ़ोतरी होने के साथ शहरवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी आने वाले तीन चार दिन गर्मी का असर ज्यादा दिखाई देगा। कुछ दिन गर्मी से राहत मिलने के बाद उमस का दौर फिर से शुरू हो गया। आने वाले दिनों में तेज धूप और तेज गर्मी के लू भी परेशान कर सकती है।

धीरे-धीरे मौसम जो बदलाव देखने को मिल रहा है। उससे अभी मानसून जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही आता हुआ दिख रहा है। फिलहाल अच्छी बारिश न होने के कारण गर्मी का दौर फिर से शुरू हो गया है। बुधवार को भी मौसम गर्म दिखाई दिया और आने वाले तीन-चार दिन तक गर्मी से कोई राहत के आसान नहीं दिख रहे हैं। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

07 20

न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि अधिकतम आर्द्रता 74 में न्यूनतम आर्द्रता 54 रही। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि आगामी चार से पांच दिन तक कोई बारिश की संभावना नहीं है। मौसम लगातार गर्म हो रहा है। जिस कारण से तापमान में और बढ़ोतरी होगी और गर्मी का असर तेज होगा वेस्ट यूपी में बारिश न होने के कारण मानसून की हलचल भी धीमी पड़ गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...

All We Imagine As Light: पायल कपाड़िया को मिला डीजीए अवॉर्ड में नामांकन, इनसे होगा मुकाबला

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img