Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कार्य प्रगति की समीक्षा की

रेल परिसम्‍पत्तियों की संरक्षा और अनुरक्षण पर बल

लोकोमोटिव के अनुरक्षण पर बल, अप्रभावी वैगनों की समीक्षा पर बल

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने उत्तर रेलवे के विभागाध्‍यक्षों के साथ, आज प्रधान कार्यालय, बड़ौदा हाउस, नई दिल्‍ली में तथा मंडल रेल प्रबंधकों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्‍यम से उत्‍तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा की। महाप्रबंधक ने कहा कि संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेल पथों का अनुरक्षण, चलस्‍टॉक, सिगनल और ओवरहैड बिजली की तारों से जुडे कार्य शीर्ष वरीयता पर निपटाए जा रहे हैं।

गंगल ने बताया कि उत्‍तर रेलवे ने 16.06.2022 से 22.06.2022 की अवधि के दौरान 1095 रेलगाडि़यां चलाई हैं। मंडल रेल प्रबंधकों के साथ चर्चा के दौरान उन्‍होंने मडलों को मालभाड़ा संचलन में अधिकतम आउटपुट हासिल करने के लिए और अधिक क्रैक रेलगाडि़यां चलाने के निर्देश दिए। क्रैक माल रेलगाडियों को मार्ग में बिना क्रू बदले प्रथम क्रैक मार्गो पर चलाया जाता है। उन्‍होंने लोकोमोटिवों की उपलब्‍धता और उनके समयबद्ध अनुरक्षण पर भी बल दिया।

उन्‍होंने विभागों से रेल कर्मचारियों के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षण एवं पुनश्‍चर्या पाठयक्रम आयोजित करने का परामर्श दिया ताकि उन्‍हें जागरूक बनाए रखा जा सके और रेल प्रणाली में मानवीय त्रुटियों को कम किया जा सके।

महाप्रबंधक ने रेल प‍टरियों में आने वाली दरारों पर चिंता प्रकट की और सिगनलों, रेल दरारों और रेल वेल्‍डों की व्‍यापक रूप से निगरानी के निर्देश दिये।

उन्‍होंने, जहां भी आवश्‍यक है, वहां पेड़ों की छँटाई के लिए वन विभाग से अनुमोदन लेने की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए ताकि उनसे रेल पटरियों अथवा ओएचई तारों को कोई क्षति न पहुँचे।

उन्‍होंने रेलपथों पर विद्युत संरक्षा के साथ-साथ रेलगाडि़यों के निर्बाध परिचालन के लिए रिले और पैनल रूमों की संरक्षा पर भी ध्‍यान केन्द्रित करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने रेल परिचालन में मानवीय त्रुटियों को कम करने पर जोर दिया। उन्‍होंने विभागाध्‍यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों को समयपालनबद्धता को 95% बनाये रखने और माल लदान व संरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

मालभाड़ा बिजनेस डेवलपमेंट पर बात करते हुए महाप्रबंधक ने व्‍यापार यूनिटों के बढ़े हुए दायरों का जायज़ा लिया। उन्‍होंने कहा कि बीडीयू को ग्राहकों के बीच भरोसे, सहयोग और आत्‍मविश्‍वास का माहौल बनाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि रेलवे द्वारा दी जा रही रियायतें ग्राहकों तक पहुँचनी चाहिए। उन्‍होंने बताया कि खाद्यान्‍नों एवं अन्‍य मदों के लदान में प्रत्‍येक गुजरते माह के साथ वृद्धि हुई है। उत्‍तर रेलवे अपने उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img