Thursday, May 8, 2025
- Advertisement -

तैराकी और क्रॉस कंट्री में हापुड़ के जवानों ने बाजी मारी

  • 25वीं अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता में 196 खिलाड़ियों ने भाग लिया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: 25वीं अंतर्जनपदीय तैराकी और क्रॉस कंट्री (महिला व पुरुष) प्रतियोगिता में मेरठ जोन के नौ जनपदों सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, बागपत, शामली, हापुड़) की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जाना था, जिनमें से जनपद शामली द्वारा किसी कारण से नहीं आ सकी। मेरठ जोन के कुल आठ टीमों के पुरूष वर्ग में 146 एवं महिला वर्ग में 50 इस प्रकार कुल 196 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियागिता का शुभारंभ क्रॉस कंट्री दौड़ से किया गया, जिसमें पुरुष वर्ग प्रथम स्थान जनपद हापुड़ एवं द्वितीय स्थान जनपद मेरठ ने प्राप्त किया। तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। जिसमें जनपद हापुड़ ने 103 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जनपद बुलन्दशहर ने 35 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाटरपोलो प्रतियोगिता का फाइनल मैच जनपद हापुड़ एवं जनपद गौतमबुद्धनगर के मध्य खेला गया।

27 10

जिसमें जनपद हापुड़ ने 4-1 से विजय प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता (पुरुष) में जनपद हापुड़, क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता (महिला) में जनपद मेरठ, तैराकी प्रतियोगिता में जनपद हापुड़ एवं वाटरपोलो में जनपद हापुड़ की विजेता टीम ने शील्ड प्राप्त की। मुख्य अतिथि राजीव सभरवाल, अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन द्वारा विजेता, उपविजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये गये।

इस मौके पर प्रवीण कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, रोहित कुमार सजवाण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक यातायात, विवेक चन्द्र यादव सहायक पुलिस अधीक्षक एवं समस्त क्षेत्राधिकारी आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक चंचल सिंह प्रशिक्षक, शमशेर सिंह चौहान, कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम,संजीव कुमार शारीरिक शिक्षक केन्द्रीय विद्यालय डोगरा लाइन, योगेन्द्र सिंह, एनआईएस प्रशिक्षक जनपद हापुड़ एवं सतेन्द्र कुमार, प्रशिक्षक जनपद बुलंदशहर द्वारा उक्त प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराया। उक्त प्रतियोगिता से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाएं मुकेश सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइंस, मेरठ द्वारा करायी गयीं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: बडसू के ग्रामीणों को मिला वित्तीय साक्षरता का पाठ

जनवाणी संवाददाता मुजफ्फरनगर: खतौली ब्लॉक के ग्राम बडसू में क्रिसिल...

IDBI Jobs: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

31 जुलाई तक टला मालेगांव बम धमाके का फैसला, एनआईए की विशेष अदालत ने बताई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: मई का पहला प्रदोष व्रत कल, जानें पूजा विधि और भगवान शिव की आरती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img