Saturday, April 26, 2025
- Advertisement -

तैयारी: गढ़ गंगा मेला उद्घाटन पर गंगा किनारे 5100 दीपक होंगे रोशन

  • जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने बैठक के दौरान दी जानकारी

जनवाणी संवाददाता |

गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़: जिलाधिकारी मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर गढ़ गंगा कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेले के सफल आयोजन हेतु मेले में लगाए गए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटो के साथ मेला स्थल पर बैठक कर रहे थे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। लोगों को जानकारी देते रहे कि गंगा में स्नान हेतु गहरे जल में ना जाए। फ्लोटिंग ट्यूव तैयार रहे।

मेले में प्रकाश की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। घाटों के आसपास पेयजल व्यवस्था हेतु पानी के टैंकर खड़े किए जाए और संपूर्ण मेला क्षेत्र में हाई मास्क लाइट लग जानी चाहिए। एक्शन जल निगम ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि मेले में अब तक 230 हैंड पंप लगाए जा चुके हैं। कार्तिक पूर्णिमा मेले में लगने वाले झूलो पर सहायक अभियंताओं को तैनात किया जाए ताकि कोई दुर्घटना ना होने पाए।

31 3

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि वीआईपी घाट पर साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मेले स्थल पर अभी तक चिकित्सा सुविधा हेतु अस्पताल ने बनाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि मेले में दवाइयां व डक्टरों की टीम तथा एंबुलेंस इत्यादि तत्काल भिजवाना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि कल 4 नवंबर 2022 को अपराहन साढे तीन बजे कार्तिक पूर्णिमा मेले का मंडल आयुक्त मेरठ द्वारा उद्घाटन किया जाना भी प्रस्तावित है और पर्यटन मंत्री जय वीर सिंह जी का भी साथ छ: बजे मेले में आगमन होगा। इस अवसर पर 5100 दीपक गंगा घाट पर प्रकाशमान किए जाएंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र पुलिस क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img