Tuesday, August 26, 2025
- Advertisement -

बिग बॉस 16: साजिद खान और निमृत कौर में हुई जुबानी जंग

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बिग बॉस 16 के घर में कब किसका अलग रूप देखने को मिल जाए इसकी गारंटी कोई नहीं ले सकता। ताजा एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। शो की शुरुआत में साजिद खान काफी गुस्से में नजर आए। निमृत से बातचीत के दौरान वह काफी ज्यादा नाराज दिखे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह अब चौथे गियर में आ चुके हैं।

दूसरी ओर टीना और शालीन के बीच अब तक दोस्ती नहीं हो सकी है। एपिसोड में एक बार फिर दोनों ने एक दूसरे से बात करते-करते झगड़ने लगे। इस दौरान टीना ने गुस्से में आकर वॉकआउट कर दिया। टीना शालीन को कहती दिखीं कि अब हमारे बीच ट्रांसपेरेंसी नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज तक उनके जितने भी बॉयफ्रेंड रहे हैं वो उन्हें अभी भी कॉल करते हैं। इस बात पर शालीन भड़क उठे और औकात की बात करने लगे।

शो में आगे साजिद स्टैन और शिव से बात करते नजर आए। इस बातचीत में निमृत के लिए उनकी नाराजगी साफ नजर आई। शिव और साजिद बात करते दिखे कि निमृत अच्छा खेल रही है। इस बातचीत के दौरान साजिद ने कहा कि यह बात उससे मत बोलना लेकिन है तो वो भी डेली सोप।

 

 

 

 

 

 

 

ताजा एपिसोड में घरवाले राशन के लिए ठेले को लूटते नजर आए। इस दौरान सौंदर्या को ऑर्डर देने में गलती हो गई जिसकी वजह से उन्हें उठक बैठक करनी पड़ी। शो मे आगे साजिद और स्टैन इस तरह से खाना लेने से इनकार कर दिया। स्टैन ने कहा कि वह भूखे रह लेंगे।

वहीं, साजिद ने अब्दु के लिए इस गेम को अनफेयर बताया। कुछ समय बाद बिग बॉस ने सभी सदस्यों को एक बार फिर इकट्ठा होने के लिए कहा और अब्दु से पूछा कि आपको इस गेम में मजा आया? इस अब्दु ने बिग बॉस को हां में जवाब दिया। इसके बाद साजिद अब्दु से सवाल पूछते दिखे कि आपने ऐसा क्यों कहा कि आपको मजा आया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुग्रीव पर राम कृपा

हनुमान जी श्री राम के पास पहुंचे। वार्तालाप के...

नहीं बनें मन के गुलाम

विचारों के सागर में मन कभी ऊपर उठता है,...

अंतिम संदेश

एक दिन महात्मा बुद्ध ने अपना अंतिम भोजन ग्रहण...

वोट चोरी न कहो इसको

भई, विपक्ष वालों की ये बात ठीक नहीं है।...

Saharanpur News: निर्माणाधीन रेलवे पुल के कार्य में तेज़ी लाने के लिए डीएम से मिले विधायक देवेंद्र निम

जनवाणी संवाददाता | सहारनपुर: रामपुर मनिहारान क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे...
spot_imgspot_img