Sunday, January 26, 2025
- Advertisement -

जैसा मैं कहता हूं वैसा करो, नहीं तो… पढ़ें दिल दहला देने वाली ‘सत्यकथा’

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: यूपी के बुलंदशहर जिले के खानपुर थाना इलाके के एक गांव निवासी युवती के साथ करीब एक वर्ष पूर्व आरोपी युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। बाद में आरोपी उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देता रहा।

लेकिन, तीन माह पूर्व पीड़िता की शादी होने के बाद आरोपी ने अब उसकी अश्लील वीडियो उसके ससुराल वालों को दिखा दी। वीडियो देखने के बाद ससुरालवालों ने पीड़िता को उसके मायके में छोड़ दिया है।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी के साथ करीब एक वर्ष पूर्व गांव निवासी एक आरोपी युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने अश्लील वीडियो भी बना ली थी।

जिसके बाद से दोनों आरोपी उसकी बेटी को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक वर्ष तक दुष्कर्म करते रहे। इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। करीब तीन माह पूर्व उन्होंने अपनी बेटी की शादी मेरठ निवासी एक युवक के साथ कर दी।

आरोप है कि करीब एक सप्ताह पूर्व दोनों आरोपी युवक उसकी बेटी के ससुराल जा पहुंचे और शादी तुड़वाने के उद्देश्य से पूर्व में बनाई गई अश्लील वीडियो ससुराल वालों को दिखा दी।

ससुराल वाले उक्त वीडियो को देखकर नाराज हो गए और उसकी बेटी को मायके लाकर छोड़ दिया। ससुराल वाले विवाहिता को अपने साथ ले जाने के लिए तैयार नहीं हैं। थाना पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है लेकिन, अभी किसी भी आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है।

इस में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गहनता से मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़िता के बयान न्यायालय में दर्ज कराए जाएंगे -सुरेंद्रनाथ तिवारी, एसपी सिटी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गणतंत्र दिवस पर गॉडविन मीडिया समूह की तिरंगा रैली, तैयारियां तेज

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

प्रकृति से द्रोह

मनुष्य की तीन मूलभूत आवश्यकताएं हैं, आहार आवास और...

ऐसे बना विश्व का सबसे लंबा संविधान

भारत इस वर्ष अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा...

ब्रह्मपुत्र पर बांध से भारत की चिंता

अकेले भारत ही नहीं, बांग्लादेश और भूटान भी जब...

कमाल के एक्टर हैं शरद केलकर

'मैरिड वुमन' जैसी कमाल की सीरीज बना चुके डायरेक्टर...
spot_imgspot_img