Monday, August 11, 2025
- Advertisement -

सुरेश खन्ना ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने निर्देश दिये कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभिन्न विभागों को आवंटित बजट को हर हाल में 20 मार्च तक खर्च किया जाना सुनिश्चित करें। विभागों के सक्षम अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करें और आवंटित बजट का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करायें। बजट को खर्च करने के साथ-साथ कार्यों में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाए।

वित्त मंत्री ने गुरुवार योजना भवन में वित्तीय वर्ष 2022-23 में बजट प्रावधान एवं उसके सापेक्ष हुये व्यय के संबंध में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनायें जिनमें केन्द्रांश प्राप्त करना है, उसके लिए तत्परता के साथ प्रयास किये जाये।

सुरेश खन्ना ने बताया कि व्यय में गति लाये जाने के लिए वित्त विभाग द्वारा दो शासनादेश जारी किये गये हैं, जिनमें निर्माण कार्यों में कार्यदायी संस्थाओं को शासनादेश 7 जून 2022 की व्यवस्था के अनुसार दो-दो माह की आवश्यकता के अनुसार धनराशि अवमुक्त किये जाने की व्यवस्था थी।

जिसे शासनादेश 4 नवम्बर, 2022 द्वारा संशोधित करते हुये 2 करोड़ से 10 करोड़ की लागत वाले निर्माण कार्यों में छः माह के अनुसार धनराशि दो किश्तों में तथा दस करोड़ से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों में 4 किश्तों में धनराशि अवमुक्त किये जाने की व्यवस्था की गयी है, जो कार्यदायी संस्था की 3 माह की आवश्यकता के अनुसार होगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

TMKOC: रक्षाबंधन पर असित मोदी के घर पहुंचीं दिशा वकानी, फैंस बोले- लौट आओ दयाबेन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

War 2: ऋतिक-जूनियर एनटीआर के बाद, ‘वॉर 2’ में इस एक्टर की एंट्री ने बढ़ाई चर्चा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

कजरी तीज 2025: निर्जल व्रत से मिलता है अखंड सौभाग्य और सुखी दांपत्य

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img