Tuesday, August 12, 2025
- Advertisement -

जिसे ढूंढा जंगल-जंगल, वो घूम रहा शहर की गली-गली

  • सावधान! कही हो ना जाए बड़ा हादसा, जगह बदल-बदल कर दिख रहा तेंदुआ

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जिसे ढूंढा जा रहा जंगल-जंगल, वो तेंदुआ शहर की हर गली-गली में बेखौफ घूम रहा है। तेंदुआ और वन विभाग के बीच लुका छिपी का खेल चल रहा है। वन विभाग को लगातार फोन आ रहे हैं कि फलां जगह तेंदुआ दिखा। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंच जाती है, लेकिन तेंदुआ नदारद मिलता है। रविवार रात को बीडीएस कॉलेज के पीछे तेंदुए को देखे जाने का दावा किया गया।

टॉर्च और लाठी-डंडे लेकर लोग मौके पर पहुंच गए और दहशत का माहौल बन गया। काफी मशक्कत के बाद भी तेंदुआ नहीं मिला। शुक्रवार की रात सोमदत्त सिटी में तेंदुआ दिखने के बाद शनिवार को पूरे दिन वन विभाग की टीम ने कांबिंग की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा था। रविवार को पूरे दिन अफवाहों का दौर चलता रहा ऐसे में कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाए।

वहीं, सोमदत्त सिटी और लखमी विहार के लोगों का कहना है कि वन विभाग की टीम जहां तेंदुआ ढूंढ रही है। वहां तलवार नहीं है, बल्कि तेंदुआ अब भी आबादी के बीच में ही घूम रहा है। लोगों में दहशत का माहौल है और बच्चों को भी बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। रात को लाठी-डंडे लेकर लोग सोसाइटी के बाहर खड़े हुए हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भरना ही पड़ेगा डबल लगान

राजेंद्र शर्मा लगान याद है। लगान, जो अंगरेजों के जमाने...

दिल्ली वालों को कौन गायब कर रहा है?

देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला आंकड़ा...

बात ईवीएम से आगे चली गई है

भारत वर्ष को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के...

Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ के टीजर में टाइगर का रौद्र रूप, दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img