Tuesday, August 12, 2025
- Advertisement -

बलवे की धाराओं में दो दर्जन से अधिक के खिलाफ मुकदमा

  • पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
  • तनाव को देखते हुए नगर में निकाला फ्लैग मार्च, होटल रहा बंद

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: गुरुवार की रात होटल पर हुए बवाल के मामले में पुलिस ने बवला व जानलेवा जैसी संगीन धाराओं में दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दोनों तरफ से तहरीर नहीं आने पर पुलिस ने अपने स्तर से यह कार्रवाई की है। जिसमें सात लोगों को नामजद तथा 20 अज्ञात लोगों को शामिल किया गया है।

शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार किए सभी पांचों आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया। वहीं सीओ व इंस्पेक्टर ने फोर्स के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकाला। तनाव को देखते हुए होटल को नहीं खुलने दिया गया। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश जारी है।

गौरतलब है कि गुरुवार की रात बिनौली रोड स्थित एक होटल पर दो पक्षों के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर झगड़ा हो गया था। मामला दो समुदाय के बीच होने के कारण तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। भीड़ खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में ले लिया था। मगर दोनों में से किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी।

पुलिस ने अपने स्तर से कार्रवाई करते हुए 7 नामजद तथा 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा व जानलेवा हमला जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। तनाव को देखते हुए शुक्रवार को सीओ बृजेश सिंह व इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने फोर्स के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकाला। तनाव को देखते हुए पुलिस ने होटल नहीं खुलने दिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए रहीम पुत्र हाजी नसीम, हैदर पुत्र जमशेद, दिनेश पुत्र मुललन, आकाश पुत्र अनिल व गौतम पुत्र सुभाष को चालान कर जेल भेज दिया।

वहीं बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इस संबंध में इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी का कहना है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने डीवीआर कब्जे में ली जिस होटल पर झगड़ा हुआ था, वहां पुलिस ने गहनता से जांच की। साथ ही होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने कब्जे में ले ली है। ताकि पूरी घटना की सच्चाई का पता लगाया जा सके।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भरना ही पड़ेगा डबल लगान

राजेंद्र शर्मा लगान याद है। लगान, जो अंगरेजों के जमाने...

दिल्ली वालों को कौन गायब कर रहा है?

देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला आंकड़ा...

बात ईवीएम से आगे चली गई है

भारत वर्ष को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के...

Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ के टीजर में टाइगर का रौद्र रूप, दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img