जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: निक्की यादव हत्याकांड में एक नया अपडेट सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने साहिल गहलोत के पिता समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने निक्की यादव हत्याकांड के सिलसिले में साहिल के पिता वीरेंद्र, आशीष, लोकेश, नवीन और अमर को हत्या में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। स्पेशल सीपी रविंदर यादव ने इस बात की पुष्टि की। साहिल के दोस्त और चचेरे भाई ने निक्की के शव को फ्रिज में छिपाने में उसकी मदद की।
All 5 co-accused (father, two cousins, Ashish & Naveen & two friends Amar and Lokesh) were thoroughly interrogated & arrested after verifying and ascertaining their role. Naveen is a Constable in Delhi Police. Further Investigation underway: Special CP Crime Branch Ravinder Yadav
— ANI (@ANI) February 18, 2023
पुलिस के मुताबिक, आरोपी साहिल और निक्की की शादी अक्टूबर 2020 में नोएडा के एक मंदिर में हुई थी। साहिल का परिवार इस शादी से नाखुश था। परिवार ने दिसंबर 2022 में साहिल की शादी तय की और लड़की के परिवार से छुपाया कि साहिल ने निक्की से पहले ही शादी कर ली है। पुलिस ने दोनों का मैरिज सर्टिफिकेट भी बरामद कर लिया है।