Sunday, August 17, 2025
- Advertisement -

कोल्ड स्टोर का जर्जर लिंटर गिराया

  • पूर्व बसपा विधायक ने स्वयं ही झुके लिंटर को ड्रील मशीन और हाइड्रा की मदद से तोड़ा

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: शीतगृह में हुए हादसे के बाद मंगलवार का पूर्व बसपा विधायक ने स्वयं ही जर्जर लिंटर को गिराने का कार्य शुरू करा दिया है। सुबह से ही झुके लिंटर को लेकर को कैसे गिराया इसको लेकर मंथन चलता रहा। लगभग 10 बजे हाइड्रा की मदद से दो श्रमिकों ने ड्रील मशीन की सहायता से लिंटर को तोड़ने का कार्य शुरू किया।
गत शुक्रवार को ठेकेदार जगदीश जम्मू से श्रमिकों को लेकर दौराला स्थित जनशक्ति शीतगृह में पहुंचा था। यह शीतगृह पूर्व बसपा विधायक चौधरी चंद्रवीर का है।

दोपहर के समय में अमोनिया गैस के कंप्रेशर के फटने से लिंटर गिर गया था, जिसमें सात श्रमिकों की दबकर मौत हो गई थी। जबकि, आठ श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए था। प्रशासन क्षतिग्रस्त हो चुकी बिल्डिंग को गिराने के लिए मंथन कर रहा था। अभी इस मामले में जिलाधिकारी की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किए गए। परंतु, मंगलवार को चौधरी चंद्रवीर सिंह ने स्वयं ही झुके हुए लिंटर को गिराने के लिए जनरल कंट्रेक्शन कंपनी को कार्य सौंपा। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर योगश चौधरी 20 श्रमिकों के साथ पहुंचे और कार्य शुरू कर दिया।

इससे पहले झुके लिंटर को गिराने आए लगभग 20 श्रमिकों का इंश्योरेंस कराया गया। श्रमिक हाइड्रा पर चढ़कर ड्रील मशीन से लिंटर को तोड़ने का कार्य कर रहे है। आज क्षतिग्रस्त हुई लिंटर के नीचे वाली बिल्डिंग को तोड़ा जायेगा। जिसके, बाद बिल्डिंग के ऊपर झुका लिंटर तोड़ा जायेगा। इस कार्रवाई के दौरान शीतगृह पर पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि, कार्य धीमी गति से चल रहा है। जिस कारण झुके हुए लिंटर को गिराने में कई दिन लगने की संभावना है। लिंटर गिराने के दौरान भी शीतगृह से अमोनिया गैस की गंध आती रही। पाइप लाइन में कुछ अमोनिया गैस बची हुई है। जिसका, धीरे-धीरे रिसाव हो रहा है। हालांकि, अमोनिया गैस से वहां काम करने वाले श्रमिकों को कोई परेशानी नहीं है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: स्वतंत्रता दिवस पर निकाली 101 फिट लंबी तिरंगा रेली

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित घसौली गांव...

Saharanpur News: फील्ड ऑफिसर पर 1.53 लाख के गबन का आरोप, सहारनपुर में फाइनेंस कंपनी ने कराई एफआईआर

जनवाणी संवाददाता | सहारनपुर: महिलाओं को लोन उपलब्ध कराने वाली...
spot_imgspot_img