नगीना: निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन नगीना नगर पालिका के लिए अध्यक्ष पद के सात नामांकन पत्र बिके और भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद कुशवाह, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शेख परवेज पाशी ने अपना नाम नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में संतोष कुमार अग्रवाल ने भी अपनी नामजदगी कराई। सहित 30 पर्चों में से कुल 22 नामांकन पत्र जमा हुये शेष आठ पर्चे जमा नही हुए। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अपने अपने चुनाव कार्यालयों से धारा 144 को ध्यान में रखते हुए अपने समर्थकों व प्रस्तावकों के साथ हिन्दू इंटर कालेज के गेट पर पहुंचे जहां से प्रस्तावकों के साथ अंदर जाकर नामांकन पत्र जमा किये।