Friday, July 18, 2025
- Advertisement -

घाड़ क्षेत्र का तेजी से संपूर्ण विकास कराया जाएगा

जनवाणी संवाददाता |

बहादराबाद: जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने आज शिवालिक पर्वत मालाओं के तलहटी क्षेत्र का भ्रमण कर वहां के विकास कार्यों का जायजा लिया है।जिला पंचायत की ओर से कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया और उन्होंने कहा है कि विकास कार्य अच्छे और तेजी से हो।

इसके लिए वह लगातार प्रयासरत है। घाड़ क्षेत्र का तेजी से संपूर्ण विकास कराया जाएगा। इस क्षेत्र में सड़क, नाले,नाली पुलिया व छोटे फूलों की काफी आवश्यकता है भूगर्भ जलस्तर काफी गहरा होने के कारण इस क्षेत्र में सरकारी हैंडपंप व नलकूप की बहुत ही जरूरत है इसीलिए यह सभी कार्य क्षेत्र के लिए प्रस्तावित किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि जिला पंचायत विमलेश देवी चौहान की ओर से जो भी विकास कार्य प्रस्तावित किए गए। उन सभी को जिला पंचायत बोर्ड ने बिना किसी देरी के मंजूरी दी।

उनके द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय है जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा है कि जिला पंचायत सदस्य विमलेश देवी चौहान और भाजपा नेता विजय सिंह चौहान की ओर से जिस तरह से क्षेत्र की छोटी-बड़ी सभी समस्याओं को विभिन्न स्तरों पर उठाया जाता है।

वह अपने आप में काबिले तारीफ है। इनके प्रयासों से क्षेत्र के विकास में काफी तेजी आई है। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि जिला पंचायत बोर्ड विकास के एजेंडे पर कार्य कर रहा है। उन्होंने रोशनाबाद- बिहारीगढ़ मोटर मार्ग चालू होने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के विकास में निरंतर तेजी आएगी। स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे और औद्योगिक दृष्टि से भी यह मार्ग क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा शासन में विकास के साथ ही आम जनता की सुनवाई हो रही है।

अधिकारी दूर-दराज के गांव में जाकर समस्याएं सुनने हैं और सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ आम जनता तक पहुंचाने का कार्य भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है। उच्च क्वालिटी के निर्माण कार्य हो रहे हैं। उन्होंने औरंगाबाद जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कहा कि सभी कार्य काफी अच्छे हुए हैं।

इस दौरान जिला पंचायत विमलेश चौहान, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बीसी छिमवाल, इंजीनियर महेश कुमार, जेई उज्जवल चौहान, पूर्व चेयरमैन अशोक चौधरी, विजय चौहान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व संयोजक मन की बात रानीपुर विधानसभा, डॉ कुलदीप चौहान, नरेश कुमार व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img