Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

पुरी से हावड़े के लिए वंदे भारत ट्रेन को आज हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरी से हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही वह पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास भी करेंगे।

बताया जा रहा है कि, जहां यह पूरा कार्यक्रम होना है वहां केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंच चुके हैं और उन्होंने कार्य प्रगति का जायजा लेने के लिए आधी रात को पुरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

मिली जानकारी के अनुसार, अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा में 8,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को समर्पित करेंगे और पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री ने विकास कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। 10 साल पहले, एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की क्षमता वाले राज्य के विकास के लिए केवल 800 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।

बता दें कि, पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस आज दोपहर करीब एक बजे पुरी से वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई जाएगी। हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद पश्चिम बंगाल को मिलने वाली यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है।

न हावड़ा और पुरी के बीच 500 किमी की दूरी लगभग साढ़े छह घंटे में तय करेगी।इस ट्रेन का नियमित संचालन 20 मई को हावड़ा और पुरी से शुरू होगा और यह गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह हावड़ा से सुबह 6:10 बजे चलेगी और दोपहर 12:35 बजे पुरी पहुंचेगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img