Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

गन्ना भुगतान न होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

  • भारतीय किसान संगठन ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: भारतीय किसान सेना ने बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में किसानों का भुगतान न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।

गुरुवार को भारतीय किसान सेना का एक प्रतिनििध मंडल राष्ट्रीय प्रवक्ता विक्रांत चौधरी के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा। ज्ञापन में मांग की कि किसानों का बकाया गन्ना भुगतान ब्याज सहित अविलंब दिलाया जाए।

साथ ही, जब तक भुगतान न हो जाता तब तक उनके बिजली कनेक्शन न काटे जाए। न ही किसानों के निजी नलकूप का विद्युत भार न बढाया जाए। किसानों को निजी नलकूपों के कनेक्शन सामान्य योजना में मुहैया कराए जाए। खेतों में पराली या पत्ती जलाने पर कोई मुकदमा दर्ज न किया जाए।

इस अवसर पर जगबीर फौजी, बाबूराम भंडारी, जितेन्द्र फौजी, मोनू पंवार, राहुल चौधरी, विशाल धामा आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img