Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

सड़क पार करते कर ने ट्रक ड्राइवर को मारी टक्कर, मौत

जनवाणी संवाददाता |

शामली: थानाभवन ट्रक में पंचर लगवा रहे ड्राइवर को सड़क क्रॉस करते समय तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

दिल्ली- सहारनपुर हाइवे पर बजाज शुगर मिल के पास शनिवार रात्रि में रोड़ी से भरे ट्रक में पंचर हो गया।पंचर लगवाने के लिए रोड क्रॉस करते समय ट्रक चालक को कार ने टक्कर मार दी जिससे ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

ट्रक ड्राइवर के साथ हेल्पर दामाद सालिम निवासी मलकपुर, कांधला ने बताया कि वह अपने ससुर औरंगजेब के साथ शाकुम्भरी से ट्रक में रोड़ी भरकर शामली के लिए जा रहा था।

थानाभवन- दिल्ली सहारनपुर रोड बजाज शुगर मिल के पास ट्रक में पंचर हो गया। ट्रक में पेंचर लगवाने के लिए वे चीनी मिल के पास रुके। इस दौरान अनियंत्रित तेजगति से शामली की ओर से आ रही कार ने सड़क क्रॉस कर रहे उसके ससुर को टक्कर मार दी।

जिससे ससुर औरंगजेब की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।कार का चालक घटनास्थल पर कार छोड़कर फरार हो गया।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाभवन ले गयी।

और कार को अपने कब्जे में ले लिया।औरंगजेब की मृत्यु की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस कार की जांच पड़ताल में लगी हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img