Monday, August 11, 2025
- Advertisement -

10वीं की छात्रा एक दिन के लिये बनी टीपीनगर की थानेदार

  • शिकायत सुनते ही दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के मौके पर टीपी नगर थाने का नजारा बदला हुआ मिला। थानेदार की कुर्सी पर एसओ की जगह 10वीं की एक छात्रा बैठी मिली। जिसने थाने में आई शिकायतों की तत्काल सुनवाई करते हुए उनका निस्तारण भी किया।

अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के मौके पर छात्राओं को पुलिस के काम से अवगत कराने के उद्देश्य से टीपी नगर पुलिस द्वारा एक अनूठी पहल की गई। जिसके तहत थाने के एसआई प्रीतम सिंह ने स्कूल से घर लौट रही 14 वर्षीय छात्रा रानी को थाने के बाहर रोक लिया। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने जसवंत राय इंटर कॉलेज में 10वीं की छात्रा रानी को दो घंटे के लिए थाने का चार्ज संभालने का आफर दिया तो वह हैरान रह गई।

आनन-फानन में रानी को थानेदार की कुर्सी पर बैठा दिया गया। जिसके बाद वह एक कुशल थानेदार की तरह थाने में आए फरियादियों की शिकायतें सुनने लगी। इसी बीच दुष्कर्म की एक शिकायत सामने आने पर रानी ने तत्काल इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इसी के साथ पीड़िता को तुरंत मेडिकल के लिए भेजा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भरना ही पड़ेगा डबल लगान

राजेंद्र शर्मा लगान याद है। लगान, जो अंगरेजों के जमाने...

दिल्ली वालों को कौन गायब कर रहा है?

देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला आंकड़ा...

बात ईवीएम से आगे चली गई है

भारत वर्ष को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के...

Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ के टीजर में टाइगर का रौद्र रूप, दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img