नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। कुछ ही दिनों पहले बॉलीवुड के भाईजान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 का पोस्टर जारी किया गया था। जिसके बाद टाइगर 3 का टीजर भी जारी कर दिया गया है। इस टीजर में सलमान खान के एक्शन थ्रीलर तेवर नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस वीडिरयो को टीजर या ट्रेलर नाम नहीं दिया गया है, बल्कि इसे ‘टाइगर का मैसेज’ कहा गया है।
View this post on Instagram
कई भाषाओं में किया जारी
इस मैसेज को एक्टर भाईजान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, ‘जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं।’ खास बात तो यह है कि, वीडियो को हिंदी तमिल और तेलुगु भाषाओं में जारी किया गया है। साथ ही बताया गया है कि यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।
बता दें कि, ‘टाइगर 3’ में इमरान हाशमी भी नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह सलमान खान से भिड़ते दिखेंगे।