Monday, August 11, 2025
- Advertisement -

जहरीली शराब से सुपरवाइजर की मौत, घर में मिली लाश

  • एलएनटी कंपनी में करते थे नौकरी, पांच दिन से चल रहे थे लापता
  • कमरे से सड़ांध आने के बाद लोगों ने दी थी पुलिस को सूचना

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: टीपीनगर के पूठा वेदव्यासपुरी में किराए के मकान में रहने वाले एलएनटी कंपनी के सुपरवाइजर की कथित जहरीली शराब ने जान ले ली। उनकी सड़ी-गली लाश कमरे से बरामद हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर सुपरवाइजर की लाश निकालकर पोस्टमार्टम को भेज दी है। सुपरवाइजर की लाश के पास से शराब की बोतल भी मिली है। आसपास के लोगों का कहना हो सकता है कि शराब जहरीली हो और वही मौत का कारण बनी हो, क्योंकि मृतक की आयु करीब 40 साल है।

एक बोतल शराब यदि पूरी भी पी ली जाए तो भी इतनी उम्र का कोई शख्स उसको आसानी से बर्दाश्त कर सकता है। मवाना रोड के डिफेंस कालोनी में रहने वाले 40 वर्षीय उमेश दास शर्मा एलएनटी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। बीते करीब दो महीने से वह पूठा वेदव्यासपुरी इलाके में सोहनवीर सिंह के मकान में किराए पर रहा करते थे। डिफेंस कालोनी में घर परिवार होते हुए वह किराए के मकान में क्यों रहते थे, इसको लेकर भी तमाम प्रकार की बातें सुनने मिलीं। पुलिस का कहना है कि इसको भी जांच में शामिल किया जाएगा आसपास के लोगों ने बताया कि जहां पर उमेश दास रहते हैं वहां से बुरी सड़ांध आ रही थी।

इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। उमेश दास शर्मा के रूम का दरवाजा भीतर से बंद था। पुलिस ने लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ तो भीतर का नजारा देखकर रुह कांप गयी। भीतर उमेश दास की सड़ी-गली लाश पड़ी थी। बगल में शराब की बोतल रखी हुई थी। कमरे में सांस लेना भी भारी था। मुश्किल से लोग लाश को बाहर निकलने में मदद को तैयार हुए। इंस्पेक्टर टीपीनगर जितेन्द्र कुमार ने बताया कि ज्यादा शराब पीने से मौत हुई लगती है। शराब कैसी थी इसको लेकर उन्होंने कुछ नहीं बताया। उनका कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

जयभीमनगर में विवाहिता का शव पंखे से लटका मिला

भावनपुर थाना क्षेत्र की जयभीम नगर कॉलोनी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। थाना खरखौदा के गांव फफंूडा निवासी अमरपाल की पुत्री आशा की शादी एक साल पहले थाना भावनपुर की जयभीम नगर कॉलोनी निवासी दीपक पुत्र हरिकिशन से हुई थी। बताया जा रहा है दीपक मेडिकल में संविदाकर्मी है। बुधवार को दीपक ड्यूटी पर चला गया। जबकि उसकी मां संगीता अपनी बहन के यहां गई हुई थी, वहीं दीपक के पिता हरिकिशन मजदूरी करने गए हुए थे। इस दौरान आशा ने घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी।

शाम को मजदूरी कर लौटे हरिकिशन ने देखा तो आशा का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, विवाहिता की मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इस संबंध में भावनपुर थाना प्रभारी का कहना है कि महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

ट्रक-बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत

दौराला: मटौर कट के सामने मंगलवार को एक ट्रक ने मारुति शोरूम के स्टोर कीपर की बाइक में टक्कर मार दी। दिल्ली के चांदबाग करावलनगर मकान नंबर-140 निवासी गौरव (27) पुत्र सतपाल मारुति शोरूम में स्टोर कीपर का कार्य करते थे। बीते मंगलवार को गौरव दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर दिल्ली से मुजफ्फरनगर कंपनी के काम से जा रहा था। इस दौरान मटौर गांव के सामने पहुंचते ही एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल गौरव को मोदीपुरम स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गौरव की हालत गंभीर देख दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां देर रात गौरव ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौरव की मौत की जानकारी मिलने पर परिजन दौराला थाने पहुंचे। भाई अंशुल ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। गौरव की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। अंशुल ने बताया कि गौरव अविवाहित था और तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पराश्रित मानसिकता गहन चिंता का विषय

राजेंद्र बज आमतौर पर आत्मनिर्भरता से आशय इस अर्थ में...

‘नो किंग्स’ आंदोलन ने ट्रंप को नकार दिया

लोकतंत्र के अलमबरदार माने जाने वाले भारत सरीखे देश...

आधुनिक विकास के विपरीत है

आदिवासी जीवन आदिवासी समाज की बदहाली को देखना-समझना चाहें तो...

Bihar SIR: तेजस्वी यादव का आरोप, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास दो EPIC नंबर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img