Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

आरएसएस प्रमुख करेंगे भाऊ राव देवरस विश्रम सदन का लोकार्पण

  • 30 करोड़ की लागत से तैयार हुए भवन में एक साथ रह सकते हैं 430 लोग, एम्स में आने वाले तीमारदारों के लिए सौगात

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश : अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान ऋषिकेश में आने वाले मरीजों के तिमारदारों को अब आवास की सुविधा के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। भाऊराव देवरस सेवा न्यास की ओर से एम्स से कुछ दूरी पर ही माधव सेवा विश्राम सदन बनकर तैयार हो गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डा. मोहन भागवत बुधवार को इसका लोकार्पण करेंगे। एम्स ऋषिकेश की संस्तुति पर ही यहां ठहरने की सुविधा होगी। 430 बेड और 120 कमरों की यहां सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

विश्राम सदन सभागार में सोमवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में भाऊराव देवरस सेवा न्यास के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल और सचिव राहुल सिंह ने इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सचिव राहुल सिंह के अनुसार दो वर्ष के भीतर यह विश्राम सदन बनकर तैयार हुआ है। 1.40 लाख स्क्वायर फीट भूमि पर इस प्रोजेक्ट में 30 करोड़ की लागत आई है। जिसमें करीब 150 दानदाताओं ने अपना सहयोग किया है। यहां 120 कमरे हैं,430 लोग विश्राम सदन में रह सकते हैं। 8 बेड की डॉरमेट्री में 55 और चार बेड की डॉरमेट्री में 75 रुपये देकर एक दिन के लिए रुका जा सकता है। कमरे का किराया न्यूनतम 420 रुपया निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस कार्य के माध्यम से हम निश्चित रूप से समाज सेवा का आदर्श प्रस्तुत कर रहे हैं। इसके भीतर सत्संग भवन, वाचनालय, मनोरंजन कक्ष, बच्चों के लिए खेलने की सुविधा उपलब्ध है। देश के पांच अन्य स्थानों पर इसी तरह के विश्राम सदनों का संचालन न्यास कर रहा है।

न्यास के सचिव ने बताया कि एम्स ऋषिकेश में आने वाले मरीज जो कई दिन तक यहां रुकते हैं और उन्हें आवास की महंगी सुविधा मिलती है, उन सभी को एम्स ऋषिकेश की संस्तुति के पश्चात ही यहां रुकने की व्यवस्था की जाएगी। अधिकतम 14 दिन तक यहां रुका जा सकता है। विश्राम सदन के भीतर 30 रुपये थाली भोजन और 10 रुपए में नाश्ता उपलब्ध होगा। इस प्रोजेक्ट में समाज का पैसा समाज के काम आ रहा है। देश के सभी क्षेत्रों से इस सेवा के लिए सहयोग मिला है। इस दौरान प्रकल्प प्रमुख संजय गर्ग, तैयारी समिति से जुड़े संदीप मल्होत्रा, सुदामा सिंघल, कपिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img