Tuesday, August 12, 2025
- Advertisement -

Food News: पितृपक्ष में पितरों को लगाएं इस खीर का भोग, पितृ होंगे खुश

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।इस साल के पितृ पक्ष का शुरूआत हो चुकी है जिसका समापन 2 अक्टूबर को होगा। ऐसी मान्यता है कि श्राद्ध पक्ष के दौरान पूर्वज धरती पर आते है और अपने परिवार को आशीर्वाद देते हैं। वहीं,लोग पितरों को खुश करने के लिए तर्पण करते हैं और ब्राह्मण भोज कराते हैं। इस दौरान बिना प्याज लहसुन के पकवान बनाकर परोसे जाते हैं। जिनमें खीर भी शामिल होती ​है। ऐसा कहा जाता है कि पितृपक्ष के भोजन में खीर होना बेहद जरूरी होता है क्योंकि हिन्दू धर्म में अतिथियों का स्वागत मीठे से किया जाता है। ऐसे में जब हम पितृपक्ष में अपने पूर्वजों के नाम का भोज करा रहे हैं तो मीठा बनाना बेहद जरूरी है।

अगर आप खीर बनाना नहीं जानती तो यहां हम आपको आसान विधि से चावल की खीर बनाना सिखाते हैं, ताकि आप भी इसे पितृपक्ष में बनाकर अपने पूर्वजों का आशीर्वाद पा सकें।

खीर बनाने का सामान

  • चावल – 1/4 कप
  • दूध – 1 लीटर
  • चीनी – 1/2 कप
  • इलायची पाउडर – 1/2 चम्मच
  • काजू – 8-10
  • बादाम – 8-10
  • किशमिश – 10-12
  • पिस्ता – 4-5
  • केसर – 8-10 धागे

विधि

खीर बनाने के लिए सबसे पहले तो चावलों को आधे घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद जब चावल सही से भीग जाएं तो एक भारी तले वाले बर्तन में दूध को धीमी आंच पर उबालें। दूध को बीच-बीच में चलाते रहें ताकि यह नीचे से न लगे। जब दूध उबल जाए, तब उसमें चावल डालें। अब इसे धीमी आंच पर पकने दें।

चावल को धीरे-धीरे दूध में पकाएं और बीच-बीच में चलाते रहें ताकि चावल दूध में अच्छी तरह से मिल जाएं और खीर गाढ़ी हो जाए। ध्यान रखें कि इस खीर को आपको लगातार चलाना है, वरना ये नीचे से लग जाएगा। जब चावल पूरी तरह से पक जाएं, तब इसमें चीनी डालें और अच्छे से मिलाएं।

चीनी डालने के बाद इसे अच्छी तरह से चलाएं। चीनी डालने के बाद खीर को 5-7 मिनट और पकाएं। अब इसमें इलायची पाउडर, कटे हुए काजू, बादाम, पिस्ता और किशमिश डालें।

आखिर में इसे केसर के धागे डालें, ताकि इसका रंग अच्छा सा आए। अब बस आपकी ये खीर तैयार है। इसका भोग अब आप लगा सकती है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भरना ही पड़ेगा डबल लगान

राजेंद्र शर्मा लगान याद है। लगान, जो अंगरेजों के जमाने...

दिल्ली वालों को कौन गायब कर रहा है?

देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला आंकड़ा...

बात ईवीएम से आगे चली गई है

भारत वर्ष को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के...

Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ के टीजर में टाइगर का रौद्र रूप, दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img