Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

Delhi News: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को लेकर तैयार किया विंटर एक्शन प्लान, गोपाल राय बोले केंद्र सरकार की भी जरूरत..

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज बुधवार को दिल्ली सरकार ने राजधानी में प्रदूषण को लेकर विंटर एक्शन प्लान तैयार किया है। इस दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि,’एनसीआर के राज्यों में बढ़ने वाले प्रदूषण स्तर का प्रभाव दिल्ली पर पड़ता है। प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए केंद्र सरकार की भी जरूरत हमें पड़ती है।

‘मिलकर चलें, प्रदूषण से लड़ें’

गोपाल राय ने आगे कहा कि जब सभी एजेंसियां और सरकारें मिलकर काम करेंगी, तभी प्रभावी तरीके से प्रदूषण से लड़ा जा सकता है। इसीलिए हमारी सरकार ‘मिलकर चलें, प्रदूषण से लड़ें’ थीम पर चलकर हमारी सरकार विंटर एक्शन प्लान पर काम करेगी। हमारे सामूहिक प्रयासों का परिणाम है कि दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर कम हो रहा है।

‘युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध’ अभियान शुरू

गोपाल राय ने बताया कि सर्दियों में प्रदूषण स्तर नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार आज से ‘युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध’ अभियान शुरू कर रही है। इस साल अभियान का थीम होगा, “मिलकर चलें, प्रदूषण से लड़ें”।

हमने 21 सूत्री विंटर एक्शन प्लान बनाया

गोपाल राय ने बताया, ‘इस बार हमने 21 सूत्री विंटर एक्शन प्लान बनाया है जिसके आधार पर हम काम करना शुरू करेंगे। दिल्ली में पहली बार हॉट स्पॉट की ड्रोन से निगरानी कराने का फैसला लिया गया है। इससे प्रदूषण के कारण का वास्तविक समय में पता लगाया जा सकेगा। धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली में 7 अक्टूबर से धूल विरोधी अभियान शुरू होगा।

7 अक्टूबर तक का समय

गोपाल राय ने कहा कि प्राइवेट और सरकारी सभी एजेंसियों के पास 7 अक्टूबर तक का समय है। अगर वे तब तक मापदंडों पर खरे नहीं उतरे तो उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 500 मीटर से अधिक के सभी निर्माण स्थलों को पोर्टल पर पंजीकृत कराना होगा। 85 रोड स्वीपिंग मशीनें लगाई जा रही हैं, 500 पानी छिड़कने वाली मशीनें भी इस्तेमाल की जा रही हैं। इस बार 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन लॉन्च की जाएंगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

HMPV: अब असम में भी पाया गया है एचएमपीवी पॉजिटिव,10 महीने का बच्चा हुआ संक्रमित

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

करिश्मा तन्ना की ‘बेबी जॉन’ ने किया निराश

राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ (2018) में रनबीर कपूर...

अनुपमा की नई ‘राही’ होंगी अद्रिजा रॉय

टीवी का सबसे पॉपुलर रह चुका रुपाली गांगुली का...

‘औरमैक्स मीडिया लिस्ट’ में प्रभास पहली पायदान पर

'औरमैक्स मीडिया' द्वारा हाल ही में जारी की गई...
spot_imgspot_img