Monday, April 14, 2025
- Advertisement -

BPSC: बीपीएसएसी ने 70वीं भर्ती के लिए बढ़ाई पदों की लिमिट, यहां जानें अब कितनी सीटों पर होगा चयन?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीपीएससी यानि बिहार लोक सेवा आयोग ने बताया है कि बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में 70 नई रिक्तियों को 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE), 2024 में जोड़ा गया है। इनमें गृह विभाग में प्रोबेशन अधिकारी, सहकारी समितियों में सहायक रजिस्ट्रार और वित्त विभाग में वित्त प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं।

इसके अलावा एक अलग अधिसूचना में आयोग ने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर थी।

इस दौरान आयोग ने कहा कि मौजूदा उम्मीदवार नाम, माता का नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि को छोड़कर अपने ओटीआर (वन-टाइम रजिस्ट्रेशन) प्रोफाइल विवरण को 19 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच अपडेट कर सकते हैं। इस अवधि के दौरान, वे ऊपर उल्लिखित चार कॉलमों को छोड़कर, 70वें सीसीई आवेदन पत्र को भी सशोधन कर सकते हैं।बीपीएससी ने कहा कि उम्मीदवारों को अतिरिक्त शुल्क का भुगतान कर अपना लिंग और श्रेणी बदलने की भी अनुमति है।

क्या है आवेदन शुल्क?

आवेदन करने के दौरान सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

इस प्रकार, बीपीएससी 70वीं सीसीई के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की कुल संख्या 2027 हो गई है, जो पहले 1,957 थी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (bpsc.bih.nic.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मुंडाली में घुड़चढ़ी में विवाद पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |मुंडाली: बढ़ला कैथवाड़ा में घुड़चढ़ी के दौरान...

​World News: रूस-यूक्रेन के बीच जबरदस्त युद्ध, 21 लोगों की मौत,कईं घायल

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: एक बार फिर ​रूस-यूक्रेन युद्ध...
spot_imgspot_img