Saturday, December 28, 2024
- Advertisement -

मोबाइल लेने से मना करने पर छात्र ने की आत्महत्या

  • चलती ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार में कोहराम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मोबाइल लेने  से मना करने पर डीएन इंटर कालेज के कक्षा 11वीं के एक छात्र ने दिल्ली से जालंधर जाने वाली सुपर एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से छात्र के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने उसके शव को मोर्चरी भेज दिया। घटना गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे की है। दिल्ली से जालंधर जाने वाली 4681 सुपर एक्सप्रेस मलियाना में रेलवे ट्रैक पर खंभा 62/17 पहुंची तो करीब 16 वर्षीय एक छात्र ट्रेन के आगे कूद गया। हालांकि ट्रेन की गति वहां धीमी थी, लेकिन छात्र का सिर ट्रेन से टकराया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

ट्रेन के चालक ने टेÑन को रोका और गंभीर रूप से घायल चालक को ट्रेन में चढ़ाकर उसे सिटी स्टेशन पहुंचा और स्टेशन अधीक्षक को घटना की जानकारी दी। जीआरपी ने थाना टीपी नगर को सूचना दी। पुलिस और जीआरपी ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। छात्र के शरीर पर ग्रे पैंट, सफेद शर्ट और काली जैकेट थी। पैंट में लगी बेल्ट पर डीएन इंटर कालेज का मनोनोग्राम था। पुलिस ने डीएन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुशील कुमार से मोबाइल पर संपर्क किया और छात्र का फोटो उन्हें वाट्सऐप पर सेंड किया।

प्रधानाचार्य ने अपने कालेज के शिक्षकों के ग्रुप पर उक्त छात्र का फोटो सेंड कर उसकी शिनाख्त करने को कहा। कक्षा 11वीं के क्लास टीचर ने उसकी शिनाख्त युग पुत्र विनोद निवासी झुलन्नापुरिया मलियाना थाना टीपी नगर के रूप में की। उन्होंने युग के पिता को मोबाइल पर सूचना दी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजन थाना टीपी नगर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष टीपी नगर के अनुसार परिजनों ने पुलिस को बताया कि 16 वर्षीय युग उर्फ नोनू डीएन कालेज में कक्षा 11वीं का छात्र था।

वह परिवार में सबसे छोटा था। उसका एक बड़ा भाई है हर्ष। हर्ष का पुलिस भर्ती की मेरिट में नाम आ गया। दो बड़ी बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी। युग गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कालेज से आया था। खाना खाने के बाद उसने मोबाइल देखना शुरू कर दिया। उन्होंने मोबाइल देखने से मना करने और पढ़ने के लिए डांटा। इससे क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली।

मोबाइल प्रेम में चली गई किशोर की जान

मोबाइल का नशा बच्चों से लेकर किशोरों के सिर पर बढ़चढ़ हो रहा है। बच्चे व किशोर कई-कई घंटे लगातार मोबाइल को देखने में व्यस्त रहते हैं। मोबाइल प्रेम में अनेक लोग अपनी जान गवां रहे हैं। गुरुवार को भी मोबाइल प्रेम के चलते परिवार के सबसे छोटे सदस्य 16 वर्षीय युग ने आत्मघाती कदम उठाकर मौत को गले लगा लिया।

एक सप्ताह में डीएन के दो छात्रों की मौत

मात्र एक सप्ताह में डीएन इंटर कालेज के दो छात्रों की मौत हुई। गत 18 दिसंबर को खैरनगर बाजार के धोबियों वाला छत्ता निवासी कांग्रेसी नेता नफीस अहमद के करीब 15 वर्षीय पुत्र रोशना व डीएन कालेज के कक्षा नौ के छात्र की कालेज में खेलने के दौरान अचानक गिरकर मौत हुई थी। 26 दिसंबर को कक्षा 11वीं के छात्र नोनू उर्फ युग पुत्र विनोद ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे डाली।

ट्रैक्टर से कुचलकर बच्ची की मौत

सरूरपुर (जनवाणी): गुरुवार शाम कस्बा हर्रा में घर के बाहर खेल रही बच्ची की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मचा गया। इकरा (5) पुत्री सरवर निवासी गांव जौला थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर अचानक घर से बाहर निकल गयी। इस दौरान रास्ते पर आए ट्रैक्टर से कुचलकर बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद उत्तेजित परिजनों ने जमकर हंगामा किया, लेकिन बाद में समझाने के बाद परिजनों ने बच्ची के शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। हादसे को लेकर परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

सलावा माइनर में मिला अज्ञात महिला का शव

रोहटा (जनवाणी): गुरुवार को राइट सलावा माइनर में डालमपुर पुलिया के निकट एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। थाना प्रभारी रोहटा नीरज बघेल ने बताया कि गुरुवार दोपहर को राइट सलावा माइनर से गुजरने वाले राहगीरों ने सूचना दी कि डालमपुर पुलिया के पास एक अज्ञात महिला का शव पानी में पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने घंटों तक शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली मृतका की उम्र 50 से 55 वर्ष के बीच है। उसके शरीर पर कोई चोट का निशान भी प्रतीत नहीं हुआ है। वह लाल, पीले रंग का सूट सलवार पहने हुए है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पानी में पड़ा मिला लापता मैकेनिक का शव

सरधना (जनवाणी): एक दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थिति में गायब हुए ट्रैक्टर मैकेनिक का शव गुरुवार को मंडी समिति के परिसर में पानी में पड़ा हुआ मिला। मैकेनिक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। मूल रूप से कमरुद्दीननगर मंढियाई गांव निवासी मुस्तकीम पुत्र अल्लार खां काफी समय से नगर के ईदगाह रोड बस्ती में रह रहा था। बीते बुधवार को वह घर से काम पर जाने को निकला था। इसके बाद से ही मुस्तकीम का कुछ पता नहीं चल रहा था। परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुरुवार सुबह कुछ लोगों ने मंडी समिति के परिसर में एक गड्ढे में भरे पानी में व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा।

लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की। जिसकी पहचान मुस्तकीम के रूप में हुई। परिजनों को सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए। शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस संबंध में इंस्पेक्टर प्रताप सिंह का कहना हैकि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

कई दिन से चल रहा था तनाव में

प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि मुस्तकीम कई दिन से तनाव में चल रहा था। उसके ऊपर कई लोगों का कर्ज होने की बात भी सामने आई है। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि मुस्तकीम का मौत कैसे हुई है।

भाई को भी किया था फोन

बुधवार को मुस्तकीम ने कई जानने वालों के अलावा अपने भाई नदीम को भी फोन किया था। उसने फोन पर भाई से कहा था कि उसके बच्चों का ध्यान रखना। मगर तब वह नहीं समझ पाया कि मुस्तकीम इस तरह की बात क्यों कर रहा है।

मासूम बच्चों का बुरा हाल

मुस्तकीम के परिवार में पत्नी रोजी के अलावा चार बच्चें साहिल, सारिक, सना व सिमरा हैं। परिवार में कमाने वाला मुस्तकीम ही था। मुस्तकीम की मौत के बाद परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बारिश का अलर्ट जारी, राजधानी में बरस रहे हैं बदरा, पढ़िए कब तक होगी बरसात

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: आज शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ...

आज होगा पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार, स्मारक बनवाएगी केंद्र सरकार

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह...

Baghpat News: संसद भवन के पास पेट्रोल छिड़ककर युवक ने की आ​त्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता | छपरौली: बागपत जनपद के कस्बा छपरौली निवासी...

Educational News: दिल्ली विश्वविद्यालय में पंजीकरण करने की बढ़ी तिथि, ऐसे करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here