टीवी का सबसे पॉपुलर रह चुका रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ पिछले कुछ समय से कई कारणों से निगेटिव लाइट में बना हुआ है। हाल ही में इसके मेकर्स ने शो में राही का लीड रोल निभा रही एक्ट्रेस अलीशा परवीन को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब उनकी जगह अद्रिजा रॉय को कास्ट किया गया है। अलीशा अचानक बिना किसी नोटिस के निकाले जाने की वजह से काफी सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा अटकलें लगाई जा रही हैं कि अलीशा की इस शो से एग्जिट के पीछे, शो में अपनी डिक्टेटरशिप के लिए मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का हाथ हो सकता है। हालांकि रुपाली गांगुली ने इस पर रिएक्ट करते हुए सफाई दी है कि इस तरह के जो आरोप कि उन पर लगाए जा रहे हैं, वह एकदम निराधार हैं। वह शो की सिर्फ एक आर्टिस्ट हैं, ऐसे में वो कैसे ये डिसाइड कर सकती है कि शो में कौन काम करेगा और कौन नहीं
अलीशा परवीन का कहना है कि उन्हें नोटिस भी नहीं दिया गया। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या गलत हुआ उनके हिसाब से तो सब कुछ परफेक्ट चल रहा था। अलीशा ने कहा- ‘ये उनके लिए बहुत दिल तोड़ने वाला है। लीप के बाद लोगों ने उनके काम को काफी पसंद किया। इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की थी। ‘अनुपमा’ एक लंबे वक्त तक टीआरपी में टीवी का नंबर वन शो रह चुका है लेकिन जब शो में लीप आया, इसके बाद रुपाली गांगुली को छोड़कर शो की लगभग सारी कास्ट ही बदल गई। शो में अलीशा परवीन को अनुपमा की बेटी राही के रोल के लिए कास्ट किया गया। लेकिन लीप के बाद की कहानी फैंस को खास पसंद नहीं आई। इस तरह शो टीआरपी में पहले नंबर से तीसरे नंबर पर आ गया। इसके बाद शो में एक और बदलाव करते हुए अलीशा की जगह बंगाली टेलीविजन से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय को राही के किरदार के लिए लाया गया है जो कि शिवम के अपोजिट होंगी।
‘अनुपमा’ के पहले भी जीटीवी के पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ में अद्रिजा सना सैय्यद को रिप्लेस करते हुए पलकी का किरदार निभा चुकी हैं। खबरों के अनुसार अद्रिजा ने ‘अनुपमा’ के लिए अपने हिस्से की शूटिंग भी शुरू कर दी है। जिस वक्त अद्रिजा को इस शो के आॅफर का लिए कॉल पंहुचा, तब वो कोलकाता में थी। एक इंटरव्यू के दौरान जब अलीशा से पूछा गया कि उनकी जगह अब अद्रिजा रॉय राही का रोल निभाने की खबरें हैं, इस बारे में उनका क्या कहना है तो अलीशा ने कहा- ‘नहीं, इस बारे में मुझे कुछ भी नहीं कहना क्योंकि उन्हें इसके बारे में कोई आईडिया नहीं है।’