नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे, जहां उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि, धार्मिक यात्रा के दौरान उन्होंने कटरा के एक बेस कैंप में शराब का सेवन किया है। अब होटल मालिक ने कटरा स्थित माता के स्थल की पवित्रता बनाए रखने की अपील की है। ऐसे में चलिए जानते है पूरी बात।
होटल मालिक ने कहा
बता दें कि, कटरा होटल और रेस्तरां एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश वजीर ने माता वैष्णों देवी की पवित्रता बनाए रखने के लिए शराब के सेवन से बचने को कहा। साथ ही राकेश ने एएनआई से बातचीत में कहा कि कटरा में शराब प्रतिबंधित है और यहां सब्जियों में भी लहसुन-प्याज का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। ओरी के शराब सेवन के आरोप पर उन्होंने कहा कि आपको इस जगह पर शराब के सेवन से बचना चाहिए।
ओरी पर लगा ये आरोप
बीत दिन जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, कटरा स्थित एक होटल में कथित तौर पर शराब पीने के आरोप में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर के बेस कैंप में शराब पीने के आरोप में ओरी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आठ लोगों में एक रूसी नागरिक भी शामिल था। कानून के अनुसार, इस तीर्थ क्षेत्र में शराब और मांसाहारी भोजन का सेवन सख्त वर्जित है।
सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट
माता वैष्णो देवी दर्शन की अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान ओरी ने कुछ तस्वीरें शेयर की, जो उनकी गिरफ्तारी की का कारण बन गया था। ओरी की एक इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद ऐसा हुआ। ओरी ने कटरा के एक होटल में शराब सेवन करने की अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की थी। इसी बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।