नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज मंगलवार को निर्माता-निर्देशक करण जौहर की मां हीरू जौहर अपना 82वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास अवसर पर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर मां के साथ तस्वारें साझा करते हुए एक नोट लिखा, जो बहुत ही भावुक और दिन छू लेने वाला था। साथ ही उन्होंनें अपनी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी।
करण ने लिखा दिल छू लेने वाला नोट
दरअसल, फोटोज के साथ करण ने अपनी इस पोस्ट में लिखा “मेरी मां आज 82 साल की हो गई हैं। मुझे उनके यहां जन्म लेने का सौभाग्य मिला, इसके लिए मैं पूरे ब्रह्मांड का आभार जताता हूं। वह मुझे हमेशा यह कहते हुए जमीन पर रखती हैं, कि ‘उन्होंने तुम्हें अवॉर्ड दिया, क्यों?’ वह मुझे हमेशा ये सिखाती रहती हैं कि जो कुछ मिल रहा है उसके लिए आभारी रहें, क्योंकि यह किसी दिन दूर हो सकता है। वो मुझे कभी डांटती हैं कि ये तुमने क्या पहन रखा है, तो कभी डांटती हैं कि तुम हमेशा फोन पर लगे रहते हो। लेकिन वह मेरी दुनिया हैं, मेरी आकाशगंगा हैं और मेरे जीवन की सबसे बड़ी प्रेम कहानी हैं। लव यू मां।”
शेयर की पुरानी तस्वीरें
करण ने अपनी पोस्ट में जो फोटोज साझा की हैं, वो काफी पुरानी हैं। उनमें से एक तस्वीर में करण अपनी मां को गले लगाए हुए हैं, जिसमें उनकी उम्र शायद 20 साल के आसपास की होगी। वहीं दूसरी तस्वीर करण जौहर के बचपन की है, जिसमें वो अपनी मां की गोद में नजर आ रहे हैं। करण की इस पोस्ट पर फिल्म जगत से जुड़े तमाम लोगों ने उनकी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
पंजाबी फिल्म को लेकर आएंगे करण
करण जौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2023 में आई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को निर्देशित किया था। वहीं हाल ही में करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने पहली बार एक पंजाबी फिल्म को प्रस्तुत करने के लिए पंजाबी स्टार गिप्पी ग्रेवाल से हाथ मिलाया है। धर्मा प्रोडक्शन गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म ‘अकाल’ को प्रस्तुत करेगी, जो पंजाबी के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज होगी।