Friday, April 25, 2025
- Advertisement -

Meerut News: किएथीन 2025 भारत के नवाचार और उद्यमिता का नया अध्याय

जनवाणी संवाददाता 

मेरठ: भारत में नवाचार, उद्यमिता और तकनीकी तात्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए एक अभूतपूर्व पहल के तहत एमआईईटी इनक्यूबेशन फोरम मेरठ, इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा और एकटीयू इनोवेशन हब मिलकर भारत शिक्षा एक्सपो 2025 (सीजन 2) के दौरान 24 से 26 अप्रैल 2025 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किएथीन का आयोजन करने जा रहे हैं। यह भव्य आयोजन भारत की बढ़ती नवाचार भावना का प्रतीक है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तम प्रदेश बनाने के संकल्प के अनुरूप है। उस देश में जहां करियर विकल्प पारंपरिक रूप से एमबीबीएस, बी.टेक और सीए तक सीमित रहे हैं, किएथीन पारंपरिक सोच की बदलने का प्रयास करता है और छात्रों को उद्यमिता को एक सशक्त और व्यवहार्य करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करता है।

उत्तर प्रदेश सरकार, स्टार्टइनयूपी एमएसएमई, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, नीति आयोग, मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी स्टार्टअप हब और एचपी, वोल्ट पोस्ट, एडब्ल्यूएस अकादमी, दिल्ली एंजल्स डेन, टाई दिल्ली एनसीआर और टाई फाउंडर्स क्लब जैसे अग्रणी संगठनों के समर्थन से यह आयोजन भारत में नवाचार और उद्यम के परिदृश्य को नया रूप देने के लिए तैयार है।

एक्सपो में आइडियाथॉन, कोडथॉन, हैकाथॉन और स्टार्टथॉन जैसे रोमांचक कार्यक्रमों के साथ-साथ डिजाइन थिंकिंग, रोबोटिक्स, उडी प्रोटोटाइपिंग और प्रकृति से प्रेरित नवाचार पर कौशल-आधारित कार्यशालाएं होंगी, जो प्रतिभागियों को अपनी कल्पनाओं को मूर्त रूप देने का अवसर देंगी। उत्साह को बढ़ाते हुए, ड्रोन शो, रोबो रेस, रोबो वॉर्स और रोबो सॉकर जैसे रोमांचक प्रदर्शन भी होंगे, जहां तकनीक और मनोरंजन का शानदार संगम देखने को मिलेगा। इस प्रतिष्ठित आयोजन में स्थान हासिल करने के लिए प्रतिभागियों को चार जिलों में आयोजित प्री-क्वालिफायर राउंड में अपनी प्रतिभा साबित करनी होगी, जिसमें मेरठ प्री-क्वालिफायर 4 अप्रैल 2025 को मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मेरठ में होगा। यानि एक्सपो के तहत आयोजित क्रिएथॉन 2025 में भाग लेने के लिए पूर्व-योग्यता इवेंट्स एमआईईटी में 4 अप्रैल को होगा।

इनक्यूबेशन फोरम के सीईओ रेहान अहमद क्रिएथॉन 2025 केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक आंदोलन है। विजेता न केवल सम्मान और नकद पुरस्कार प्राप्त करेंगे, बल्कि उद्योग जगत के नेताओं, निवेशकों और मेटर्स के सामने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका भी पाएंगे, जो उनके विचारों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद कर सकते हैं। स्कूल-कॉलेज के छात्रों, युवा उद्यमियों, स्टार्टअप संस्थापकों और उद्योग नवप्रवर्तकों के लिए खुला यह आयोजन अगली पीढ़ी के दूरदर्शियों के लिए आत्मनिर्भर भारत के भविष्य को आकार देने का एक अनूठा मंच है।

इस दौरान कॉन्फ्रेंस में हैकाथॉन के हेड डॉ मुकेश रावत, स्टार्टथॉन के हेड वंशिका यादव, आइडियाथॉन के हेड प्रशांत गुप्ता,मीडिया हेड अजय चौधरी मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मवाना की वैष्णवी सिंगल ने प्रदेश की टॉप 10 लिस्ट में पाया स्थान

जनवाणी ब्यूरो |मवाना शुगर: मिल में सुपरवाइजर और शाम...
spot_imgspot_img