जनवाणी संवाददाता
मेरठ: डीएम डॉ. वीके सिंह के निर्देश के बाद नगर निगम मेला नौचंदी की तैयारियों में जुट गया है। शनिवार को मेले के नोडल अधिकारी व नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने मेले के विभिन्न कार्य देख रहे अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें मेले की तैयारियों में किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए। वहीं, दूसरी ओर मेला नौचंदी चालू होने से पहले ही मंदिर के मैदान में झूले चालू कर दिए गए। जो वहां से गुजरने वालों को आकर्षित कर रहे हैं।
शुक्रवार को प्रांतीय मेला नौचंदी की आयोजन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष व डीएम डॉ. वीके सिंह ने ली थी, इस बैठक में मिले निर्देशों के बाद नगर निगम ने मेले के आयोजन की तैयारी तेज कर दी। पटेल मंडप के पेंट का कार्य लगभग पूरा हो गया। केवल मंच सज्जा का कार्य शेष है, जिसे तीन दिन में पूरा करने के निर्देश नोडल अधिकारी सौरभ गंगवार ने निर्माण समिति के नोडल अधिकारी व निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह को दिए। उन्हें मेला परिसर की सभी सड़कों की मरम्मत कार्य पांच दिन में पूरा करने के निर्देश दिए गए। मेला परिसर में करीब सवा सौ दुकानों का आवंटन कर दिया गया। आईक्रीम व कोल्ड ड्रिंक्स की दुकानें लगनी शुरू हो गर्इं। बाहर के व्यापारियों ने भी मेला में दुकान लगाने के लिए आना शुरू कर दिया है।