Tuesday, July 22, 2025
- Advertisement -

Saharanpur News: पंचायत द्वारा गर्मी से बचाव के लिए सरकारी फ्रिज और जगह-जगह पर बनवाए गए टीन शेड

जनवाणी संवाददाता |

बेहट/सहारनपुर: तहसील के दोनों नगर पंचायत बेहट और छुटमलपुर की जनता को प्यास की शिद्दत से बचाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर वॉटर टैंक से युक्त फ्रिज लगाए गए हैं जिससे कस्बे वासी और आसपास की आने जाने वाली जनता ठंडा पानी पीकर अपनी प्यास को बुझा सके।

बताते चले कि 25 मई से नौतपा शुरू हो चुका है जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी के कारण क्षेत्र वासियों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है,बेतहाशा गर्मी से बचाने के लिए नगर पंचायत द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर फ्रिज लगाए गए हैं वहीं पर यात्री टीन शेड भी बनाए गए हैं ताकि लोगो को तेज धूप से बचाया जा सके।

02 2

उपजिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने क्या बताया?

उपजिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में भी पीने के पानी का विशेष इंतजाम किया गया हैं गांवों में सार्वजनिक स्थानों पर हेड पंप लगे हुए हैं और पीने के पानी का इंतजाम है और सभी पानी के नल चालू हालत में है। उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि नलों का विशेष ध्यान रखा जाए अगर कोई पीने के पानी का नल बंद हो तो तत्काल उसकी मरम्मत करा कर सुचारु किया जाए।

उन्होंने बताया कि मां शाकंभरी देवी मंदिर पर भी पीने के पानी और धूप से बचाने के लिए विशेष टीन शेड और वाटर कूलरों का प्रबंध किया गया है क्योंकि रविवार और शनिवार को श्रद्धालुओं की संख्या अधिक हो जाती है उस दिन पीने के पानी के पानी की आपूर्ति के लिए टैंकर्स भी लगाए जाते हैं ताकि किसी को परेशानी ना हो। कहा कि हीटवेव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है जिसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

नगर पंचायत अध्यक्ष

अब्दुल रहमान ने बताया कि भारी गर्मी से बचाव के लिए कस्बे के बाजारों,शाकंभरी चौक, मस्जिदों,मंदिरों के आस पास,तहसील के मुख्य गेट पर,बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर राहगीरों और आमजन के लिए वाटर कूलर लगवाए गए है। साथ ही यात्रियों और कस्बे वासियों को गर्मी से बचने के लिए तहसील मुख्यालय के पास वन विभाग के ऑफिस के बाहर,वाल्मीकि मंदिर के सामने और शाकंभरी चौक के पास यात्री टीन शेड बनवाए गए है। उन्होंने कहा कि कस्बे की जनता की सुविधा के लिए और भी कई व्यवस्थाएं की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सावन के दूसरे सोमवार को शिवभक्तों पर राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने की पुष्प वर्षा

जनवाणी संवाददाता |गागलहेड़ी/सहारनपुर: सावन माह की कांवड़ यात्रा में...
spot_imgspot_img