Monday, August 11, 2025
- Advertisement -

Saharanpur News: देवबंद कोतवाली पुलिस की शातिर गोकशों से हुई मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: देवबन्द कोतवाली पुलिस ने शातिर गौकशों के साथ हुई मुठभेड के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध असलाह, एक जिन्दा गाय और गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

रविवार को देवबंद कोतवाली इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सोनकर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवान के दिशा निर्देश पर सहारनपुर पुलिस द्वारा गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, अपराध की रोकथाम और अपराधियों/ वांछितों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में देवबंद कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम फुलास अकबरपुर से मिरगपुर जाने वाले रास्ते पर आम के बाग में कुछ संदिग्ध गौकशी करने की फिराक में है। इस सूचना पर बताये गये स्थान के पास पहूँचने पर पुलिस ने देखा कि कुछ गौकश गौकशी करने की तैयारी कर रहे है। पुलिस टीम द्वारा गौकशों को आत्मसमर्पण के लिए ललकारा गया तो गौकश पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा घेर कर दो आरोपी अकमल पुत्र जमील और हसीन पुत्र खलील दोनों निवासी फुलास अकबरपुर थाना देवबंद को गिरफ्तार किया गया।जबकि दो अन्य आरोपी अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। उनकी तलाश की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भरना ही पड़ेगा डबल लगान

राजेंद्र शर्मा लगान याद है। लगान, जो अंगरेजों के जमाने...

दिल्ली वालों को कौन गायब कर रहा है?

देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला आंकड़ा...

बात ईवीएम से आगे चली गई है

भारत वर्ष को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के...

Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ के टीजर में टाइगर का रौद्र रूप, दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img