Sunday, August 17, 2025
- Advertisement -

PM Modi In Ahemdabad:अहमदाबाद विमान हादसे की जगह पर पहुंचे पीएम मोदी, हालात का लिया जायजा

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रैश साइट का दौरा किया और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। पीएम मोदी ने अधिकारियों और मंत्रियों से विस्तार से हादसे की जानकारी ली और प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

प्रधानमंत्री के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री रामनोहन नायडू, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी और केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल भी मौजूद थे। पीएम मोदी उस हॉस्टल तक भी गए, जिस पर विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा था।

< 
/code>

हादसे में अब तक 266 लोगों की मौत की पुष्टि

इस भीषण हादसे में अब तक 266 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों में 241 यात्री विमान में सवार थे, जबकि बाकी लोग उस समय मेघाणीनगर इलाके में घटनास्थल के पास मौजूद थे।

प्रधानमंत्री ने मलबे के पास पहुंचकर अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट ली और राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमों को हरसंभव सहायता प्रदान करने को कहा।

क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने कहा, "यह एक राष्ट्रीय त्रासदी है। मैं सभी मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करेंगी।"

हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और नागरिक उड्डयन मंत्रालय इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहा है। हादसे के कारणों की जांच विशेषज्ञों की एक टीम कर रही है, जिसमें तकनीकी खराबी से लेकर मानव त्रुटि तक सभी पहलुओं को देखा जाएगा।

बता दें कि, एअर इंडिया ने फ्लाइट संख्या- AI171 पर सवार यात्रियों के परिवारों और प्रियजनों की सहायता करने और उनकी जरूरतों का ख्याल रखने के लिए अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और गैटविक एयरपोर्ट पर सहायता केंद्र स्थापित किए हैं।

अहमदाबाद से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर 1338 बजे टेकऑफ हुआ था। एअर इंडिया के मुताबिक बोइंग 787-8 मॉडल के इस विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। यात्रियों में 169 भारतीय नागरिकों समेत ब्रिटेन, पुर्तगाल और कनाडा के नागरिक शामिल थे

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: स्वतंत्रता दिवस पर निकाली 101 फिट लंबी तिरंगा रेली

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित घसौली गांव...

Saharanpur News: फील्ड ऑफिसर पर 1.53 लाख के गबन का आरोप, सहारनपुर में फाइनेंस कंपनी ने कराई एफआईआर

जनवाणी संवाददाता | सहारनपुर: महिलाओं को लोन उपलब्ध कराने वाली...
spot_imgspot_img