Sunday, August 17, 2025
- Advertisement -

Ahmedabad Plane Crash:241 यात्रियों की मौत की पुष्टि, घटनास्थल का तापमान 1000°C तक पहुंचा

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: अहमदाबाद के मेघाणीनगर इलाके में गुरुवार को हुए एयर इंडिया के भीषण विमान हादसे के बाद दिल दहला देने वाले दृश्य सामने आ रहे हैं। हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 241 यात्री विमान में सवार थे, जबकि बाकी स्थानीय लोग हादसे के वक्त घटनास्थल पर मौजूद थे। एयर इंडिया ने भी पुष्टि की है कि विमान में सवार 242 लोगों में से केवल एक व्यक्ति ही जीवित बचा है, जिसका इलाज जारी है।

सड़कों पर बिखरे शव, पहचान तक मुश्किल

अहमदाबाद सिविल अस्पताल में अब तक 265 शव पहुंचाए जा चुके हैं। शवों की हालत इतनी खराब है कि अधिकांश की पहचान कर पाना बेहद मुश्किल हो गया है। कई शव बुरी तरह झुलस चुके हैं, जिनकी शिनाख्त डीएनए टेस्ट से की जा रही है। स्थानीय चश्मदीदों के अनुसार, सड़कों पर शव बिखरे हुए थे और अफरा-तफरी का मंजर था।

1000 डिग्री तापमान बना रेस्क्यू में बाधा

धमाके के बाद घटनास्थल पर तापमान इतना बढ़ गया कि बचाव कार्य में गंभीर कठिनाइयाँ आईं। दमकल विभाग और बचाव दलों के अनुसार, क्रैश के कुछ ही मिनटों बाद तापमान 1000 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस वजह से मलबे तक पहुंच पाना और जिंदा लोगों की तलाश करना बेहद मुश्किल हो गया।

एक अधिकारी ने बताया,”घटनास्थल पर गर्मी इतनी तीव्र थी कि पक्षी और जानवर भी मौके से भाग नहीं सके और जलकर मर गए। कई शवों तक पहुंचने में घंटों लग गए।”

राज्य आपदा मोचन बल के एक सदस्य ने कहा कि वह करीब आठ साल से आपदा की स्थिति को देख रहे हैं, लेकिन ऐसी आपदा कभी नहीं देखी। उन्होंने कहा, हम यहां पीपीई किट के साथ पहुंचे, लेकिन तापमान इतना ज्यादा था कि बचाव कार्य मुश्किल हो गया।

राहत व बचाव कार्य जारी, पीएम ने लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेज करने और पीड़ितों के परिवारों को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए। गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।

कैसा हुआ था हादसा?

गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान उडान भरते ही भयावह हादसे में कैश हो गया और डॉक्टरों के छोत्रावास व नर्सिंग स्टाफ के आवासीय परिसर से टकरा गया। हादसे में कुल 266 लोगों की मौत हो गई। विमान में चालक देख समेत कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 लोगों की मौत हो गई। विमान से कूद जाने के कारण सिर्फ एक यात्री जिंदा बचा है। विमान में सवार गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई। 1996 के बाद देश में यह दूसरा बडा विमान हादसा है। हादसे की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो करेगा।

एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-171 बृहस्पतिवार को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी। विमान ने अहमदाबाद के रनवे-23 से 13:39 बजे उड़ान भरी थी। विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे। विमान में दो पायलट एवं 10 केबिन क्रू थे। दो इंजन वाला यह विमान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही तेजी से नीचे की ओर आने लगा और सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास मेघानीनगर के सिविल अस्पत्ताल और बीजे मेडिकल कॉलेज के पांच मंजिला छात्रावास पर गिर गया।

विमान क्रैश होते ही उसके ईंधन ने आग पकड़ ली

हादसे के वक्त विमान में 1,26,907 लीटर ईंधन था। उड़ान के समय उसकी ऊंचाई 625 फीट थी। विमान क्रैश होते ही उसके ईंधन ने आग पकड़ ली। तेज धमाके से उसके परखच्चे उड़ गए, विमान ज्वालामुखी की तरह धधक उठा। घने काले धुएं का गुबार काफी दूर तक देखा गया। भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सड़कों पर शव बिखरे पड़े थे। ज्यादातर शव बुरी तरह से झुलस गए। उनकी पहचान भी नहीं हो पा रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: फील्ड ऑफिसर पर 1.53 लाख के गबन का आरोप, सहारनपुर में फाइनेंस कंपनी ने कराई एफआईआर

जनवाणी संवाददाता | सहारनपुर: महिलाओं को लोन उपलब्ध कराने वाली...

Elvish Yadav: एल्विश यादव के घर के बाहर बरसीं गोलियां, पिता ने बताई पूरी घटना

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img