जनवाणी संवाददाता |
भावनपुर थाना क्षेत्र के पचगांव पट्टी में हुई गोकोशी की घटना को अंजाम देने वाले गोकश यामीन की देर रात्रि थाना भावनपुर पुलिस के साथ चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो जिसमें यामीन के पैर में गोली लग गई। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि थाना भावनपुर पुलिस किनानगर बाईपास लडपूरा के रास्ते पर चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर आते हुए एक बाइक सवार व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोका गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिस ने अपना बचाव करते हुए फायरिंग की। इस दौरान यामीन निवासी कायस्थ बड्डा को गोली लगी पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसी ने अभी 2 दिन पूर्व हुई थाना क्षेत्र के पचगांव गांव पट्टी में गोकुशी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी को उपचार के लिए भेज दिया है और वहां से उसे जेल भेजा जाएगा।