नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की। दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन और अमनजोत कौर की उपयोगी पारी की बदौलत भारत ने डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के तहत श्रीलंका को 59 रन से हराया। यह मुकाबला गुवाहाटी के एसीए बरसापारा स्टेडियम में खेला गया।
बारिश बनी बाधा, लेकिन भारत ने बनाई बढ़त
बारिश के कारण इस मैच में दो बार खेल को रोकना पड़ा, जिसके चलते मुकाबले को 47 ओवर प्रति पारी तक सीमित कर दिया गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 269 रन बनाए। डीएलएस नियम के तहत श्रीलंका को 271 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर सिमट गई।
दीप्ति का दम – बल्ले और गेंद दोनों से छाईं
दीप्ति शर्मा ने पहले 53 रनों की जिम्मेदार पारी खेली और फिर 3 अहम विकेट झटककर मैच का रुख भारत के पक्ष में मोड़ दिया।
उनके अलावा अमनजोत कौर ने 57 रन की पारी खेली और दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की, जिसने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
भारतीय पारी में उतार-चढ़ाव
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। स्मृति मंधाना सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गईं। एक समय भारत का स्कोर 6 विकेट पर 124 रन था, लेकिन दीप्ति और अमनजोत ने मोर्चा संभालकर टीम को संकट से निकाला।
भारत की पारी में अन्य योगदान:
हरलीन देओल – 48 रन
हरमनप्रीत कौर – 21 रन
स्नेह राणा – नाबाद 28 रन (15 गेंदों में)
श्रीलंका की ओर से इनोका रानावीरा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि उदेशिका प्रबोधनी को 2 सफलताएं मिलीं।
श्रीलंका की पारी – अच्छी शुरुआत के बाद ढही पारी
श्रीलंका की ओर से कप्तान चामरी अट्टापट्टू ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए, लेकिन टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।
अन्य प्रमुख बल्लेबाज़:
निलाक्षी डी सिल्वा – 35 रन
हर्षिता समरविक्रमा – 29 रन
अचिनी कुलासूर्या – 17 रन
भारत की ओर से गेंदबाज़ी में:
दीप्ति शर्मा – 3 विकेट
स्नेह राणा और श्री चरनी – 2-2 विकेट
अमनजोत, क्रांति गौड़ और प्रतिका रावल – 1-1 विकेट
विश्व कप का भव्य आगाज, जुबीन गर्ग को दी गई श्रद्धांजलि
मैच के मध्यांतर में मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने शानदार 13 मिनट की प्रस्तुति दी, जो असम के दिवंगत गायक जुबीन गर्ग को समर्पित थी। ‘ब्रिंग इट होम’ थीम गीत के साथ जब श्रेया ने जुबीन के हिट गानों को गाया, तो स्टेडियम में बैठे करीब 25,000 दर्शक ‘जय जुबीन दा’ के नारों से गूंज उठे। जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया था।

