जनवाणी संवाददाता |
झिंझाना: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने गैंगस्टर फिरोज खान और दो महिला समेत तीन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई शांति व्यवस्था भंग करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार से जुड़े आरोपों के आधार पर की गई है।
पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर कुछ वीडियो वायरल हुए, जिनमें थाना झिंझाना से संबंधित घटनाओं को दर्शाया गया। वायरल वीडियो के संबंध में जांच के दौरान पाया गया कि फिरोज खान पुत्र अजीम खान निवासी मोहल्ला पठानान कस्बा झिंझाना, उमर खान पुत्र दिलशाद खान निवासी मेरठ करनाल रोड, रजाकनगर ओल्ड राइस मिल थाना झिंझाना, तथा शोबी पत्नी जावेद निवासी ग्राम टपराना थाना झिंझाना द्वारा कथित रूप से पुलिस कार्यवाही का विरोध किया गया और पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौज व बदसलूकी की गई।
आरोप है कि इन लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सार्वजनिक शांति भंग करने की आशंका उत्पन्न की गई तथा सरकारी आदेशों के पालन में बाधा डाली गई। मामले में आत्महत्या के प्रयास और धमकी देने जैसे आरोप भी लगाए गए हैं। पुलिस ने उक्त प्रकरण में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना का कहना है वीडियो वायरल मामले की महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। निष्पक्ष जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

