जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इसी कड़ी में कंपनी एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जो ग्रुप चैट के अनुभव को पूरी तरह बदल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp जल्द ही ‘Recent History Sharing’ नाम का नया फीचर पेश कर सकता है, जिसकी मदद से नए मेंबर्स को ग्रुप की पुरानी चैट देखने की सुविधा मिलेगी।
क्या है ‘ग्रुप चैट हिस्ट्री’ फीचर?
फिलहाल WhatsApp पर जब कोई यूजर किसी ग्रुप को जॉइन करता है, तो उसे सिर्फ वही मैसेज दिखाई देते हैं जो उसके जुड़ने के बाद भेजे जाते हैं। ऐसे में ग्रुप की पुरानी बातचीत और संदर्भ समझना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, Telegram जैसे प्लेटफॉर्म पहले से यह सुविधा देते हैं। अब WhatsApp भी इस कमी को दूर करने की तैयारी में है।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह नया फीचर ग्रुप में शामिल होने वाले नए सदस्यों को पिछले 14 दिनों के भीतर भेजे गए अधिकतम 100 मैसेज देखने की अनुमति देगा। ये पुराने मैसेज अलग रंग में हाइलाइट किए जाएंगे, ताकि नए और पुराने मैसेज में फर्क साफ नजर आए।
कैसे काम करेगा यह फीचर?
यह फीचर पूरी तरह यूजर के कंट्रोल में रहेगा और डिफॉल्ट रूप से बंद (Off by Default) होगा। यानी WhatsApp अपने आप पुरानी चैट शेयर नहीं करेगा। जब कोई मौजूदा सदस्य ‘Add Member’ विकल्प के जरिए किसी नए व्यक्ति को ग्रुप में जोड़ेगा, तो स्क्रीन के नीचे ‘Share Recent Messages’ का विकल्प दिखाई देगा। अगर यह विकल्प चुना जाता है, तो ग्रुप में एक सिस्टम मैसेज आएगा, जिसमें उस सदस्य का नाम होगा जिसने नए मेंबर के साथ चैट हिस्ट्री शेयर की है।
किसे और कब मिलेगा यह अपडेट?
फिलहाल यह फीचर iOS (iPhone) यूजर्स के लिए TestFlight बीटा प्रोग्राम के तहत उपलब्ध है। पहले इसे एंड्रॉयड के लिए भी टीज किया गया था, लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि WhatsApp इसे पहले iOS के जरिए व्यापक रूप से रोलआउट कर सकता है। चूंकि यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है, इसलिए आम यूजर्स के लिए इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

