Tuesday, January 27, 2026
- Advertisement -

UP: अयोध्या राम मंदिर में बम ब्लास्ट की सूचना से हड़कंप, कॉल करने वाला युवक हिरासत में

जनवाणी ब्यूरो |

यूपी:उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर में बम ब्लास्ट की सूचना मिलने से शनिवार रात हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और रामनगरी की सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल बढ़ा दिया गया।

जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 10:30 बजे डायल 112 पर एक फोन कॉल आई, जिसमें राम मंदिर में ब्लास्ट होने की सूचना दी गई। कॉल मिलते ही अयोध्या पुलिस, बम निरोधक दस्ता और खुफिया एजेंसियों से जुड़े अधिकारी सक्रिय हो गए।

कॉल करने वाला युवक हिरासत में

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फोन करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक युवक गोंडा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से असंतुलित प्रतीत हो रहा है। हालांकि, सुरक्षा कारणों से पुलिस ने अभी तक युवक का नाम और पूरा पता सार्वजनिक नहीं किया है।

सुरक्षा बढ़ाई गई, जांच जारी

सूचना के बाद राम मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मंदिर परिसर की सघन तलाशी ली गई, लेकिन अब तक किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।

अयोध्या पुलिस के अनुसार, खुफिया एजेंसियों के अधिकारी युवक से पूछताछ कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि फोन कॉल के पीछे उसकी मंशा क्या थी और क्या इसके पीछे कोई और साजिश तो नहीं है।

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here