Friday, July 18, 2025
- Advertisement -

नए कृषि कानून वापस लिए जाने को भाकियू का प्रदर्शन

  • जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
  • भाकियू ने बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र कराने की मांग की

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: भारतीय किसान यूनियन ने नए तीन कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि नए कानून से व्यापारी और पूंजीपतियों को फायदा और किसान और मजदूर का शोषण होगा।

भाकियू ने शनिवार को तीन नए कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। भाकियू जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान किसानों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जसजीत कौर को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि केन्द्र सरकार द्वारा किसान विरोधी तीन कृषि कानून लाए गए हैं। ये कानून पूर्णतया किसानों को बर्बाद करने वाले हैं। इससे किसान कंपनियों के गुलाम बन जाएंगे। इसलिए तीनों कृषि कानूनों को निरस्त किया जाए। ज्ञापन में कहा कि तीन नए कृषि कानून से व्यापारियों तथा कंपनियों को फायदा तथा किसान व मजदूर का शोषण होगा।

01 6

इस कानून से आम लोगों को भी काफी नुकसान होगा। ज्ञापन में कहा गया कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होते किसान आंदोलन करते रहेंगे। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से बकाया गन्ना भुगतान भी तत्काल कराए जाने की मांग की। भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। प्रदर्शन के दौरान कलक्ट्रेट में भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान, प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप पंवार, संजीव राठी, योगेन्द्र पंवार, देशपाल, मास्टर जाहिद, अमरदीप लाठियान, अजीत निर्वाल, आमिर राव, तालिब चौधरी, मुनव्वर हसन, ओमबीर पटवारी, मतलूब, भंवरसिंह आदि मौजूद रहे।

03 6

किसान यूनियन का प्रदर्शन

किसान यूनियन ने केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में यूनियन के अध्यक्ष सवित मलिक के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर धरना दिया। ट्रैक्टर के साथ कलक्ट्रेट में प्रवेश को लेकर किसान यूनियन के अध्यक्ष की पुलिसकर्मियों से हल्की कहासुनी भी हुई।

इस दौरान किसान यूनियन के अध्यक्ष सवित मलिक के नेतृत्व में एसडीएम सदर संदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में नए कृषि कानूनों को वापस लेने तथा एमएसपी की गारंटी वाले कानून बनाए जाने और पत्ती-पराली जलाने पर लगाई रोक हटाने की मांग की।

इसके अलावा नए बिजली कानून वापस लेने और बकाया गन्ना भुगतान तत्काल कराया जाने के साथ-साथ चालू पेराई सत्र के लिए गन्ने का भाव 450 रुपये प्रति कुंतल घोषित किए जाने की मांग की गई। साथ ही, दिल्ली में किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लिया जाने की मांग की।

इस अवसर पर गठवाला खाप के थांबेदार बाबा श्याम सिंह, अमित निर्वाल, संजीव लिलौन, विपिन बालियान, रणकुमार, राजेन्द्र आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img